दिगंबर जैन समाज छत्रपति नगर इंदौर के सर्व सहमति से चुने गए नए अध्यक्ष को परेशान कर रहे हैं
इंदौर ! शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित छत्रपति नगर इंदौर के दिगंबर जैन समाज में नाम, पद की महत्वाकांक्षा से लगभग 09 माह पूर्व हुए और सार्वजनिक सहमति से चुने गए अध्यक्ष भूपेंद्र जैन और कार्यकारिणी को परेशान करते हुए कुछ खुरापाति तत्व कहे या अपने पूर्व पद को पाने की चाह रखने वाले समाज के ठेकेदार अब वह इस हद तक गिर गए हैं कि मंदिर जी में खुलेआम बैनर लगाकर उनको चुनौती दे रहे हैं /या धमकाने का प्रयास कर रहे हैं किसी संस्था से जुड़ी एक धर्मशाला भी है जिसमें परिवर्तन पैनल नाम से आज मतदान भी हो रहा है !
अब देखना है नाम, पद, के महत्वाकांक्षी व्यक्ति अब किस हद तक और गिर सकते हैं!
यह नेताजी के पुत्र की करतूत है। नेताजी परवार सभा के चुनाव में अपने नाम की नेताजी पैनल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं पैनल मैं 12 प्रत्याशी हैं सभी को हार का डर सता रहा है। जब वे वहां हार जाएंगे तो वहां भी ऐसा ही बोर्ड लगाएंगे कि परवार सभा का कोई भी पदाधिकारी अपने आप को अध्यक्ष कार्य अध्यक्ष महामंत्री मंत्री ना लिखें यह फ्लेक्स रात में 11 बजे मंदिर परिसर में नेताजी पुत्र दिलीप जैन की यह सोची समझी करतुत है विघ्न संतोषियों कि यह भी साजिश है की छत्रपति नगर में विवाद पैदा कर दो ताकि छत्रपति नगर मे साधुओं का आगमन न हो।और छत्रपति नगर जैन समाज की बदनामी हो। परवार सभा के मतदाता विचार करें उसकी उसकी पैनल के मुखिया के प्रत्याशियों को मत देकर क्या वहां भी विवाद करवाएंगे …? यदि नहीं तो परिवर्तन पैनल को अपना मत देकर वितंडावादियों को बाहर करे और प्रगति पेनल को विजई बनाकर समाज को गौरवान्वित करें।