श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के 26 वे राष्ट्रीय अधिवेशन मे कासलीवाल जी पुनः राष्ट्रीय अध्यक्षचुने गए
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व मानव सेवा हितार्थ देश के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे दिगंबर जैन सोशल ग्रुपों का मुख्य राष्ट्रीय विख्यात श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का अधिवेशन इंदौर मे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ हाइब्रिड मोड पर संपन्न हुआ इस आयोजन में प्रत्यक्ष और वर्चुअल रूप से हजारों की संख्या में दंपत्ति पूरे देश से शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अक्षय अजमेरा एवं आरके जैन द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण व बेबी जितीक्षा (मनी ) शाह के मंगलमय नृत्य के साथ हुआ।
मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल, महासचिव दिनेश दोशी, शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, मुख्य अतिथि अश्विनकासलीवाल, रमेश बड़जात्या,राजकुमार पाटोदी, चंद्रकांत दोशी, टी के वेद, हंसमुख गांधी, हेमचंद्र झांझरी, अमित व आदित्य कासलीवाल एवं कॉन्फ्रेंस चेयरमैन अतुल बाकलीवाल मौजूद थे।
फेडरेशन के अध्यक्ष कमलेश जी कासलीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी सोशल ग्रुपों को समाज सेवा करने के लिए अपने दायित्व व अधिकार को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं कोविड के दौरान देश के फेडरेशन से जुड़े ग्रुपों के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जो लाभ पहुंचा है उसके बारे में प्रसन्नता व्यक्त की एवं इसके लिए सभी रीजन के पदाधिकारियों को बधाई दी।
इंदौर के गौरव मानस भैया मुकेश बाकलीवाल को आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज द्वारा कुंडलपुर में दीक्षा प्रदान की गई इसके लिए उन्होंने बाकलीवाल परिवार को भी बधाई दी।
महासचिव श्री दिनेश दोशी ने फेडरेशन के कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया एवं सभी के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा प्रदीप सिंह जी कासलीवाल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनः श्री कमलेश कासलीवाल को बनाया गया। इसके लिए सभी साथियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
फेडरेशन की निर्देशिका “स्नेह सेतु” का विमोचन
बहुप्रतीक्षित , बहुउद्देशीय रंगीन फेडरेशन की राष्ट्रीय निर्देशिका “स्नेहसेतु” जो प्रमुख संपादक श्री दिलीप जी मेहता द्वारा अथक प्रयासों से तैयार की गई है उसका विमोचन किया गया और सभी सदस्यों को इसकी प्रतियां प्रत्यक्ष और डाक के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था की।
जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग (JPL) के लोगों का विमोचन*
देश के सभी सोशल ग्रुप्स के लिए, श्री लोकेंद्र गंगवाल द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग(JPL) के लोगो एवं नियमों का उल्लेख राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
अधिवेशन में सभी ग्रुपों के बैनर प्रेजेंटेशन वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत किए गए एवं पूर्व के वर्षों में समाज एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए पुरस्कार एवं अवॉर्ड की घोषणा की गई। अंताक्षरी प्रतियोगिता को नए रूप में प्रस्तुत करने हेतु सदन को जानकारी श्री जम्मू जी धवल द्वारा प्रदान की अगले अधिवेशन हेतु चंबल संभाग के प्रभारी श्री कीर्ति पांडया द्वारा प्रस्ताव दिया।
संपूर्ण कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर संपन्न किया गया इस अवसर पर श्री दिलीप पाटनी, राकेश विनायका, अनिल रावत, संजय अहिंसा, रितेश पाटनी, राजकुमार, राजेश जैन दद्दू,सतीश जैन, सरला सांमरिया, पंकज जैन, मयंक बज, नितेश जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ” बिलिएन्ट ”द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन विपुल बाँझल, अनुराग जैन एवं मानसी गोधा ने किया एवं आभार दिनेश दोशी ने व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी :-
संजीव जैन संजीवनी
09826064407