जैन तेरापंथ युवक परिषद सूरत ने रचा इतिहास 13 रक्तदान शिविरों में एकत्रित हुआ 1051 यूनिट

सूरत ! ( देवपुरी वंदना ) मानव जीवन में सर्वाधिक सबसे अच्छा दान रक्तदान को कहा गया है । कहा जाता है कि जो अन्न दान करें वह अन्य दाता जो धन दान करें वह धन दाता और जो रक्त दान करें वह जीवन दाता कहलाता है जोकि अपने रक्तदान के कुछ समय से न जाने कितने मानव जीवन की खुशियों का कारण बनता है वह रक्तदाता जिसके शरीर में जिंदादिली से दौड़ता है वह तो अपने नए जीवन से आपको दुआओं के साथ आपके लिए खुशियां भी मांगता है साथ ही साथ उसके परिजन के लिए भी आप देवता तुल्य होन जाते हैं जैन धर्म , समाज की संस्कार ,संस्कृति के अनुसार अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद सूरत के तत्वधान में विगत तीन दिवसीय आयोजन मे 25 फरवरी और 27 फरवरी तक 13 महा रक्तदान शिविरों में 1051 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।25 फरवरी 2022 शुक्रवार को प्रथम 8 रक्तदान शिविरों में 702 यूनिट एकत्रित हुआ एवं 27 फरवरी 2022 रविवार को पांच रक्तदान शिविरों में 349 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कुल मिलाकर 1051 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।इन रक्तदान शिविरों में जैन तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य,तेरापंथ किशोर मंडल एवं हमारी सहयोगी संस्थाओं का विशेष श्रम रहा।इन रक्तदान शिविरों में हमारे पार्टनर राजस्थान पत्रिका,आईविटनेस चैनल, सुरती डिजिटल चैनल एवं 94.3 माय एफएम ने अपनी अहम भूमिका निभाई।सभी रक्तदान शिविरों में आगामी 17 सितंबर 2022 के Mega Blood Donation Drive की जानकारी दी गई ।सभी रक्तदाता ओं का आभार प्रकट करते हुए जानकारी मे बताया कि इस दृढ़ इच्छाशक्ति से
मानव सेवा में प्रगति की ओर हमेशा बढ़ते बढ़ते रहे कदम पुरुषों के साथ युवा महिलाओं ने भी इस सराहनीय पहल में अपना योगदान दिया ।
अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, सूरत, द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में प्रथम दिवस 702 यूनिट रक्त इकठा किया गया। प्रथम दिवस 8 अलग अलग स्थान पर ब्लड डोनेशन के आयोजन किया गया। सुबह से कार्यकर्ता अपने अपने नियत कैम्प पर लग गए। प्रथम दिवस न्यू TT मार्केट, मिलेनियम मार्किट, ITC बिल्डिंग, किर्षि मार्केट, प्राइम आर्केड, राजहंस ओलम्पिया, स्वाति सिंथेटिक्स और डायमंड विलेज में आयोजित किया गया था । इस मेगा ब्लड डोनेशन के द्वितीय दिवस 5 अलग अलग जगह ब्लड डोनेशन का आयोजन 27 फरवरी, 2022 तक‌ रहा जिसमे आर्शीवाद एन्क्लेव, रामेश्वरम ग्रीन, स्वस्तिक एजुकेशन, महावीर भवन अमरोली, लोक समर्पण केंद वराछा होने जा रहे है । रक्तदान केंद्रों में रक्त की भारी कमी को ध्यान में रखते और थालिसीसी के बीमारी में संजीवनी बने उस उद्देश्य से इस मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। तेयुप सूरत के अध्यक्ष गौतमजी बाफना ने बताया कि इस शिविर में अनेक संस्था सहयोगी बनी और इस मानवता के कार्य के अपनी आहुति दी। तेरापंथ युवक परिषद सूरत शहर के सभी नागरिकों से नम्र अपील करता है कि वे अधिक से अधिक इस मानवता के महनीय कार्य में अपना योगदान अवश्य प्रदान करे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like