जैन साधर्मी बंधुओ ने घर बैठे ही ऑनलाइन दिया इंटरव्यू और योग्यतानुसार पाई नौकरियां
मुंबई ! ( देवपुरी वंदना ) जैन समाज के इतिहास में पहली बार संपूर्ण देश में सामाजिक , धार्मिक ,शैक्षणिक, स्वास्थ्य , सांस्कृतिक व मानव हितार्थ कार्यों के लिए सदैव अग्रसर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा अपने सामाजिक भाई -बहनों के लिए उनके अपने परिवारों के प्रति अपने दायित्वो का निर्वहन करने के लिए आत्मविश्वास व सकारात्मकता लिए आर्थिक दबाव को समाप्त करने के लिए व अपने अपने जीवन यापन को और सशक्त मजबूत बनाने की सोच को और गति प्रदान करते हुए शिक्षित व उच्च शिक्षित युवा वर्गों को साथ में जोड़ते हुए । विश्व में अदृश्य फैली कोरोना महामारी से
देशभर की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से निजात पाने के साथ अपनी अपनी योग्यता अनुसार रोजगार दिलाते हुए सुखमय जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण शीर्ष कार्य रविवार को श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा कर्नाटक , गुजरात, महाराष्ट्र ,गोाहाटी- आसाम, जैसे प्रांतो में अपने समाज के सफल उद्योगपति , व्यवसायिक, जैसे संस्थाओं के मध्य अपने जैनत्व भाइयों व बहनों को रोजगार दिलाने का अपना दायित्व समझते हुए साधर्मी बंधुओं को नौकरीपेशा व्यक्ति बनाया ।
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा ने जैन जॉब्स के तहत अपने सामाजिक भाइयों बहनों के लिए घर बैठे ही झुम वेबीनार से बहुत ही अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए सफल आयोजन के साथ एक मजबूत वट वृक्ष तैयार किया जिसका कुशल संचालन श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा की एच आर पूर्णिमा विकास जैन ( बेंगलुरु ) की पूरी टीम के साथ समता जैन और अमित लोहाडे ( पुणे ) ने किया आयोजन में दीप प्रज्वलन संस्थापक अध्यक्ष श्री जमनालाल हपावत जी ने नवकार महामंत्र के साथ किया साथ ही साथ ग्लोबल महासभा की योजनाओ के बारे में सविस्तार जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के लिए भी औद्योगिक बहु उपयोगी सामग्री के साथ व्यापार में भी सहयोग करेंगे।ं साथ ही साथ श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा की पूरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि संचालन टीम जिनका नेतृत्व सामने किसीको नही दिखता है लेकिन इनके बिना ये भव्य कार्य सुपरहिट नही होता – एच.आर. पूर्णिमा विकस जैन बेंगलुरु राहुल जैन , समता पाटनी, इशिका जैन ,शेखर ,सौरभ, राजीव , और वरुण जैन के कार्यों की प्रशंसा की तत्पश्चात आसाम गुवाहाटी निवासी श्री महावीरजी गंगवाल जोकि अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट के प्रांतीय डीलर हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में और अधिक विस्तार हैतू लगभग 120 जैन भाइयों की आवश्यकता होना बताया आज के इंटरव्यू में लगभग 50 बंधुओं को नौकरी पर रखा गया है अभी और भी उनके यहां उनकी योग्यता अनुसार 70 कार्य दिया जा सकता है वही दूसरी ओर बेंगलुरु निवासी श्री अनिल जी सेठी ने अपने ने प्लांट ‘ग्रीन फ्यूल कंपनी ‘अहमदाबाद व बेंगलुरु के लिए मेकेनिकल, सिविल, व सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे विभिन्न पदो पर कार्य करने वालों का उनकी टीम ने इंटरव्यू लिया जिससे अपने कई बंधुओं को लाभ मिला इसके साथ महाराष्ट्र प्रांत के कन्नड़ निवासी दिलीप जी गंगवाल ने लगभग 50 कर्मचारियों की आवश्यकता वाले अपने इलेक्ट्रॉनिक माल के लिए इंटरव्यू लिया । इस अनूठे जैन जॉब्स फेयर का योग्य एवं अनुभवी बंधुओं ने लाभ लिया। इस अवसर पर प्रवीण लोहाडे औरंगाबाद, पारस लोहाडे नासिक , कमल बी जैन दिल्ली, रुचि चोविष्या ( ग्लोबल वूमेन फोरम की सक्रिय मेंबर) , पीयूष जैन पुणे, डॉक्टर प्रकाश चंद जी बड़जात्या पुणे, सुरेश जी कोठारी मुंबई, मनीष जैन बेंगलुरु, स्वप्निल कासलीवाल पुणे , शुभम सिंघाई, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी इंटरव्यू देने आए भाई बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ ग्लोबल महासभा के सभी पदाधिकारियों ने समाज के सभी बेरोजगारों युवाओं से आगे बढ़ अपनी व अपने परिवार की समस्या को निर्विघ्नं समाप्त करने के लिए श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा से जुड़ते हुए रहकर लाभ लेने का आह्वान किया।