जैन युवा सम्मेलन रविवार 3 अप्रैल को राजस्थान प्रांत की गुलाबी नगरी जयपुर में
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )
इस तथ्य पर संदेह नहीं किया जा सकता है कि एक युवा ही है जो धर्म, समाज व राष्ट्र के भविष्य को आकार देता है। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह कुल ,परिवार ,समाज ,धर्म व राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है लेकिन अगर वही युवा सुस्त और आलसी है तो वह कभी भी उसके धर्म, समाज, राष्ट्र को पतन से नहीं बचा सकता है। वर्तमान समय में “युवा” एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए बहुत अधिक ध्यान दिया जाए जो बदले में अपने समाज ,धर्म, राष्ट्र के संस्कार – संस्कृति के भाग्य को निर्देशित करेगा।
उन्ही सब उम्मीदों को संजोए जहाजपुर तीर्थ प्रणेता भारत गौरव, परम विदुषी, लेखिका ,काव्य रत्नाकर, गणिनी आर्यिकारत्न 105 श्री स्वस्ति भूषण माता जी की प्रेरणा, सानिध्य व आशीर्वाद से राजस्थान प्रांत की गुलाबी नगरी जयपुर शहर में आगामी माह रविवार 03 अप्रैल 2022 को वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास व मार्गदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओ द्वारा अत्यंत आवश्यक विशिष्ट विषयों पर आकर्षक अपने जीवनयापन के साथ धर्म ,समाज ,राष्ट्र की संस्कार – संस्कृति के रक्षार्थ सरल सहज उपयोगी मार्गदर्शन लिए
राज्य कृषि प्रबंध संस्थान ऑडिटोरियम कृषि फार्म रेडिसन होटल के सामने दुर्गापुरा ( टोंक रोड ) जयपुर राजस्थान में ” 18 से 45 वर्ष ” के जैन युवाओं का एक जैन युवा सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस बहुउपयोगी , समाज में सर्वाधिक प्रचलित राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन के आयोजकश्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर व आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी जयपुर प्रवास समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों साथियों ने देश के सभी प्रांतों में निवासरत जैन युवाओं के लिए सहज व सरल आसानी से आगामी 25 मार्च 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक जानकारी लिए आधुनिक टेक्निकल ऑनलाइन फार्म भरने के लिए लिंक
https://bit.ly/3Kf7GJe
व बारकोड स्कैनर द्वारा आप अपनी जैन युवा सम्मेलन में उपस्थित रहने की जानकारी दे सके जिससे आपको कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े आयोजन समिति ने देश के सभी प्रांतो में निवासरत जैन युवा साथियों से सम्मेलन मैं उपस्थित होकर धर्म, समाज ,राष्ट्र की संस्कार संस्कृति के साथ अपने परिवार को एक सफलतम कामयाब ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया ।
आप विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें 9302103513 9829067076, 9829051671