मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी का 36 वाऺ अवतावरण दिवस मनाया साथ ही पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पात्रो का चयन हुआ

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) इ॑दोर शहर स्थित पश्चिम क्षेत्र के अंजनी नगर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मे आगामी शुक्रवार 10 जून से बुधवार 15 जून 2022 तक होने वाले पाषाण से परमात्मा तक बनने का सफर श्री 1008 आदिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव जिसने जन्म, तप, दीक्षा,ज्ञान, व मोक्ष पांच दिवसीय शुभ प्रसंग इंदौर क्षैत्र के श्री दिगंबर जैन समाज को प्राप्त तो होगा ही उसी मांगलिक बेला मे आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज का 36 वाऺ अवतावरण दिवस मनाया गया
इस अवसर पर मुनि श्री 108 सहज सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 अप्रमित सागर जी ने समाज जन को अपना आशीर्वाद दिया। दिगंबर जैन सामाजिक संसद इंदौर के अध्यकक्ष राजकुमार पाटोदी ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया और पंच कल्याणक महोत्सव के मुख्य पात्रों का भी चयन किया गया जिसमें *भगवान के माता पिता*
*श्रीमान श्रीमती संजय -संगीता मोदी*
सौधर्म इन्द्र-इंद्राणी हेमंत-अनिता गदिया अनंत-अदिति गदिया कुबेर इन्द्र-इंद्राणी श्रीमान-श्रीमती राजकुमार-साधना जैन* महायज्ञ नायक श्रीमान-श्रीमती डॉक्ट सोनल -सपना प्रियदर्शनी यज्ञ नायक श्रीमान-श्रीमती ऋषभ-रीता पाटनी ईशान इन्द्र-इंद्राणी
*श्रीमान-श्रीमती महेन्द्र-बेबी कासलीवाल व परिवार सनत कुमार इन्द्र-इंद्राणी श्रीमान-श्रीमती विकास-पायल रारा महेन्द्र इन्द्र-इंद्राणी श्रीमान-श्रीमती ललित-प्रतिभा जैन विधी नायक भगवान विराजमान श्रीमान-श्रीमती राजेश-संगीता काला सिद्ध भगवान विराजमान कर्ता श्रीमान-श्रीमती सुमनलता जी जैन पिंकी जी आगम जैन भरत जी श्रीमान-श्रीमती प्रेम कुमार जी-आशा जी जैन* *(आनंद मंजन) बाहुबली जी श्रीमान-श्रीमती बाबूलाल जी जशकुवर जी मिण्डा राजा श्रेयांश जी श्रीमान-श्रीमती दिलीप-मधुरिमा लुहाड़िया राजा सोम श्रीमान-श्रीमती कुणाल-शिल्पा सोगनी बने सभी पात्रो और पुण्यशाली परिवार को देवपुरी वंदना समाचार परिवार की और से बहुत बहुत बधाइयां व अनुमोदना पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रमुख संयोजक देवेंद्र – अर्चना सोगानी, ऋषभ- रीता पाटनी, संजय- संगीता मोदी ,दिलीप -मधुरिमा लुहाड़िया, राजेश -संगीता काला ,अक्षय- रितिका काला, हेमंत -अनीता गदिया, विकास- पायल रारा ,आदि ने सभी समाजन से निवेदन किया कि आप सभी ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव का हिस्सा बने और पुण्य अर्जन करें ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like