श्री महावीरजी में 24 नवंबर से होने जा रहे महामस्तकाभिषेक की तैयारीयों का बड़ी उत्साह के साथ आगाज
मुंबई ! ( देवपुरी वंदना )
राजस्थान की पुण्य धरा स्थितअतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी मे 24 साल बाद होने जा रहा है टीले से प्राप्त भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक के लिए विगत 29 मई को एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जूम मीटिंग हुई जिसमें मिली जानकारी अनुसार देश-विदेश में निवासरत हमारे साधर्मी बंधुओं में हो रहा है उत्साह का संचार*सभी को बेसब्री से आयोजन माह का इंतजार 24 नवंबर 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है श्री महावीर जी स्थित लगभग 1000 वर्षों से अधिक प्राचीन टीले से प्राप्त भगवान श्री 1008महावीर स्वामी की मूलनायक भव्य प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक 24 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक संपन्न होगा महामस्तकाभिषेक महोत्सव एवं 24 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक पाषाण से परमात्मा तक बनने का भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में होने जा रहा है। महामस्तकाभिषेक महोत्सव की तैयारियों को लेकर विगत दिवस 29 मई रविवार को एक जूम मीटिंग 3:00 बजे से रखी गई थी जिसमें पूरे भारतवर्ष से पंचकल्याणक के समन्वयक, कलश आवंटन के समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक और साथ में सारे केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और लोगों ने अपने अपने विचार भी रखे । इस बैठक में राष्ट्रीय व राज्य के समन्वयक सम्मिलित हुए जिसमें सर्वश्री अध्यक्ष श्री सुधांशु जी कासलीवाल, कार्याध्यक्ष श्री विवेक जी काला, महामंत्री श्री महेंद्र जी पाटनी, मुख्य संयोजक श्री सुभाषजी जैन, उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश पहाडिया, कोषाध्यक्ष श्री उमरावमलजी संघी, संयोजक श्री सुरेश जी सबलावत, संयोजक श्री राकेश सेठी कोलकाता आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही साथ में महामस्तकाभिषेक महोत्सव कलश आवंटन समिती संयोजक श्री अशोक सेठी उपस्थित रहे एवं क्षेत्रीय समन्वयक पूर्वोत्तर क्षेत्र से श्री महेंद्र जी पांड्या कोलकाता, उत्तर क्षेत्र से श्री पवनजी गोधा दिल्ली, पश्चिम क्षेत्र से श्री संजय जी दीवान सूरत, दक्षिण पूर्व क्षेत्र से श्री प्रकाशजी बडजात्या चेन्नई, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से श्री बिनोद डोडूनावर बेलगाम एवं केंद्रीय क्षेत्र से श्री हंसमुख गांधी इदौर आदि उपस्थित रहे. मंगलाचरण श्री राजकुमार कोठारी जी ने किया। साथ में पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी कोठारी की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। संचालन कर्ता राकेशजी सेठी ने जनमंगल सहयोग योजना के बारे में बताया। जनमंगल सहयोग योजना के तहत 2000 रूपये की दान राशि प्रदान कर महोत्सव में सहयोग प्रदान कर सकते है और जितने भी कूपन 23 अक्टूबर तक प्राप्त होंगे उनमे से लॉटरी के द्वारा 120 भाग्यशाली कूपन धारकों का चयन किया जाएगा जो महोत्सव में अभिषेक का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जल्द ही देश भर में कलश आंबटन का कार्य शुरू किया जा रहा है। श्री प्रमोद जी जैन दिल्ली, श्री टी के वेद इंदौर, श्री सुरेश जी जैन सोनिपत, श्री निर्मल जी विनायका कोलकाता, श्रीमती सरिताछाबडा चेन्नई, श्री महेंद्र जी धाकडा चेन्नई, श्री जयकुमार जैन जयपुर, श्री प्रमोदजी जैन छावडा इम्फॉल, श्री महेंद्र जी जैन कोचीन, श्री राजेश शाह उदयपुर, श्री के के जैन उदयपुर, श्री कमल गंगवाल गुवाहाटी, श्री संजीव जैन लखनऊ, श्री कमलेश गांधी सूरत, श्री अजय ठोल्या हैदराबाद, श्री विनोद बाकलीवाल मैसूर, श्री सुरेश जैन ऋतुराज मेरठ, निहाल जी ठोलिया बेंगलुरू, जंबुजी जैन गाजियाबाद आदि उपस्थित थे।
– जमनालाल जैन हपावत (मुंबई)
कार्याध्यक्ष महामस्तकाभिषेक कलश आवंटन समिति
अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा