इंदौर जैन समाज से सविनय निवेदन ” मेरा वोट साधार्मिक वोट “
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) सभी को विदित है कि देश का जैन बाहुल्य क्षेत्र इंदौर जैन समाज का ह्रदय स्थल है यहां पिछले कई दशकों से जैन समाज का वर्चस्व रहा है पुनः वही दौर दोहराने का समय आया है जैन धर्म समाज की संस्कार, संस्कृति को सुरक्षा तथा सशक्त मजबूती प्रदान हो व राजनैतिक गलियारों में जैन समाज का वर्चस्व स्थापित रहे इंदौर नगर निकाय चुनाव में अपने साधर्मी बंधु को अपनी पुरजोर ताकत से जिताने का समय आ गया है आपके अपने हमारे अनुभवों से अनुभव प्राप्त कर युवा नेतृत्व का कुशल संचालन करते हुए धर्म समाज वह राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर सेवा देने वाले भाई जैनेश झाऺझरी मो.नंबर 9425313196 आपके क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 49 से पार्षद उम्मीदवारी पर आपका आशीर्वाद के साथ जीतने का सहयोग चाहते हैं ! आपके अपने क्षेत्र में सामाजिक धार्मिक सुरक्षा के साथ नित्य दैनिक प्राकृतिक स्त्रोत पानी, सड़क, बिजली वह अन्य स्त्रोतों को आपकी प्राथमिकता के साथ सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी के साथ आपके साथ खड़े रहकर आपके हित को सदैव नतमस्तक रखते हुए आपके साधर्मी होने का गौरव प्राप्त करेंगे!
अवसर है आपके अपने क्षेत्र तिलक नगर के साथ गोयल नगर, शक्तिनगर ,संविद नगर, विनोबा नगर ,स्वर्ण वाटिका, स्वर्णहार,सुनील नगर, कृष्ण विहार कॉलोनी, वसुंधरा अपार्टमेंट, साईं विहार कॉलोनी, रामनगर ,वंदना नगर, बख्तावर राम नगर ,श्रीनाथ कॉलोनी, साईं नाथ कॉलोनी, आदि अन्य वार्ड 49 कि सीमांकन में रहने वाले साधर्मी स्थानीय बंधुओं से निवेदन है आप स्वयंअपना ,अपने परिजनों इष्ट मित्रों के साथ ग्रुप ,मंडल ,संघ,मंच ,सभा, समिति, आदि के साथियों से समाज हित लिए भाई जैनेश झाऺझरी को प्रचंड बहुमत से जीत की ओर अग्रसर करते हुए संकल्प ले व सभी को दिलाएं ! इसी निवेदन के साथ आपके अपने सकल जैन समाजजन का आग्रह स्वीकार हो…