इंदौर जैन समाज ने निकाय चुनाव मे अपने सधर्मी को जिताने के लिए कमर कसी
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) देश के राजनैतिक गलियारों में राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर सभी जानते हैं कि इंदौर शहर जैन बाहुल्य क्षेत्र है व सदियों से रहा हे जिसने इंदौर क्षेत्र के निकटतम मे जैन पंच से लेकर सांसद तक का सफर बड़ी सहजता , निपुणता विश्वास ,धैर्य ,की समय सीमा और अपने हुनर के बल पर आज तक कुशलता पूर्वक निभाता आ रहा है!
इसी वजूद को पुनः जोर – शोर से युवा पीढ़ी को और अधिक मजबूती से सभी के अनुभव को क्रियांवित करते हुए इंदौर जैन समाज की धार्मिक, सामाजिक, ,मानव हितार्थ सेवा के साथ संस्कार संस्कृति के रक्षार्थ अपनी सेवाएं देने को ही परम सौभाग्य मानने वाली जैन फोरम संस्थान और समाज का चौथा स्तंभ सजग प्रहरी जैन पत्र संपादक व पत्रकारों ने एक साथ एक सुर में इंदौर मैं हो रहे निकाय चुनाव मैं अपने वर्चस्व और आधिपत्य के लिए अपने सधर्मी “पार्षद” प्रत्याशी उम्मीदवारों को टिकट दिलाने से लेकर जिताने के लिए पूरी ताकत के साथ समाज मे कार्यरत सभी ग्रुप, संघ ,मंडल, मंच ,समिति , के उर्जावान सशक्त सभी समाजगण के तन, मन ,धन के सहयोग के साथ चुनावी मैदान संभाल लिया है। किसी भी राजनैतिक पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं करे है।
हमारे साथियों ने स्थानीय क्षेत्रीय विधायक , सांसद ,पार्टी अध्यक्ष व मोर्चा पदाधिकारियों से लेकर सभी आला कमान तक अपने जैन सधर्मी उम्मीदवारों के नामों की जानकारी प्रस्तुत कर दी है। अगर राजनीतिक पार्टी हमारे सधर्मी प्रत्याशी को अनदेखा करती है तो हम अपनी सूझ- बुझ का उपयोग करते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव में जैन समाज को अनदेखा करने वाली पार्टी के विरोध में जाते हुए हम समाज हित के लिए चुनाव परिणाम के निर्णय को बदलने की क्षमता रखते हैं। इस अवसर सभी साथियों ने सर्वप्रथम नवकार मंत्र का जाप किया व जैन उम्मीदवार की प्रचंड जीत का शंखनाद करते हुए जैन फोरम के सर्व श्री कांतिलाल बम, अशोक मेहता , निर्मल कासलीवाल, जैन रविंद्र काला ,पियूष जैन, अनिल भोजै, व अन्य पदाधिकारियों ,सदस्यों के साथ हमारे निडर , जागरुक, व हमेशा सजग रहने वाले जैन पत्र संपादक और पत्रकार बंधु हेमंत जैन, राकेश सोनी, संतोष जैन मामा, शैलेंद्र श्रीमाल, डॉ जैनेंद्र जैन , प्रबल सोनी, सुभाष जैन वं साथियों की उपस्तिथि मैं और भी चुनाव जितने संबंधी सुझावों पर चर्चा कर समाजण व युवा वर्ग को वस्तु स्थिति से परिचित कराने की जानकारी दी गई ।