डकैती की योजना बनाते हुईं गैंग इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ी।
इंदौर (कमलेश श्रीवंश)
25 जुलाई सोमवार श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच)श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लसुडिया क्षेत्र में मूसाखेडी इन्दौर का बदमाश रवि राजपुत अपने अन्य 4 साथियो के साथ मिलकर एम.आर.11 स्थित यादव पेट्रोल पंप डकैती डालने की योजना बना रहे है एवं मय हथियारो के महाराणा ढाबा के पास स्थित टापरी मे बैठ कर नशा कर रहे है । जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों (1) रवि राजपुत पिता भूपेन्द्र सिंह राजपुत निवासी – ग्राम सरैया जिला मुजफ्फरनगर बिहार हाल मुकाम आलोक नगर मूसाखेडी , इन्दौर, (2) रुपेश बंजारे पिता पंजाब बंजारे निवासी –विश्वास नगर बंजारी कॉलोनी पीथमपुर थाना किशनगंज इन्दौर (3) रिंकु हलवाई पिता गणेश हलवाई निवासी – ग्राम भागौरा थाना किशनगंज , इन्दौर (4) सूरज डाबरिया पिता राजेश डाबरिया निवासी – ग्राम भागौरा थाना किशनगंज , इन्दौर (5) दीपक सिंह पिता नारायण सिंह चौहान निवासी – 26 नाला मोहल्ला हरिजन छात्रावास के पीछे , इटारसी जिला होशंगाबाद को पकडा व पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एम.आर.11 स्थित यादव पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई थी कबूला गया। इसके अलावा आरोपीगण से पूछताछ में पता चला की आरोपियों द्वारा रतलाम, मांगलिया, राजगढ़ आदि जगह पर लूट के उद्देश्य से पूर्व से रेकी की गई थी जो उक्त स्थानों पर भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।