जिला पंचायत इंदौर का प्रथम सम्मेलन संपन्न – सदस्यों को दिलाई गई शपथ

इंदौर जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया जायेगा। इसके लिये ग्राम पंचायतवार विकास की कार्ययोजना बनाई जायेगी। पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वे आगे आकर अपने-अपने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना तैयार करें। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिये पूरी मदद दी जायेगी।
यह बात जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां संपन्न हुई इंदौर जिला पंचायत के प्रथम सम्मलेन में कही। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे वक्त में जब केन्द्र से लेकर ग्राम स्तर तक लगभग सभी जनप्रतिनिधि जिले में एक ही विचारधारा के है, तो हमे विकास कार्यों में अव्वल रहने के लिये सक्रिय भागीदारी निभाना होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय भक्ति की भावना का प्रसार गांव-गांव होना चाहिए। राष्ट्रीय भक्ति से प्रेरित होकर किये गये कार्यों का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्?य सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि जिला पंचायत इंदौर के पिछले कार्यकाल के दौरान इंदौर जिले के विकास के लिये अद्भुत और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कार्यक्रम को श्री भगवानदास सबनानी और श्री राजेश सोनकर ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल ने स्वागत भाषण दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like