मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में निकाली गईं भव्य तिरंगा यात्रा
बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज का भी किया लोकार्पण
/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक नगर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत कल आज नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही । सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमोहल्ला चौराहा स्थित शहीद ए आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंच से तिरंगा फहराया उसके पश्चात श्री शिवराज सिंह चौहान रथ पर विराजमान हुए और तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा में कई मनमोहक झांकियां सम्मिलित थी यात्रा मार्ग पर अनेकों मंचों से तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ सहीत आमजन भी सम्मिलित हुए यात्रा के दौरान सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष लगाएं जिससे कि सारा वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया ।
यात्रा जवाहर मार्ग होते हुए राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई राजवाड़ा पर आम सभा का आयोजन किया गया था मंच पर सभी धर्मों के प्रमुख उपस्थित थे मंच के सम्मुख कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति की उसके पश्चात श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है अंग्रेजों ने हमें आजादी चांदी की थाली में सजा के नहीं दी आजादी के लिए हमारे पूर्वजों और शहीदों ने कई बलिदान दिए फांसी के फंदे पर झूलने पर उनके पैर नहीं कापा करते थे वे आजादी के तराने गाते हुए शहीद हो जाते थे कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है वक्त आने दे तुझे हम क्या बताएं ए आसमां हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है और हंसते-हंसते फांसी चढ़ जाया करते थे और मरते मरते भी तो यही कामना करते थे कि उन्हें बार-बार इस धरती पर जन्म मिले जब तक कि यह देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र ना हो जाए उन्हीं अमर बलिदानों के कारण आज देश स्वतंत्र हुआ है और आज हम सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे है जिसके अंतर्गत हरघर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि इस अभियान के तहत हमें ना सिर्फ अपने घरों में इसके साथ ही सभी सरकारी भवनों, समस्त सरकारी कर्मचारियों के निवास पर, सरकारी अधिवक्ताओं के निवास पर ,सभी पुलिस चौकीयो पर, सभी शिक्षण संस्थाओं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ ही सार्वजनिक भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लेना चाहिए अंत में श्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित सभी जनों को मुट्ठी बंधवा कर भारत माता की जय और वंदे मातरम उद्घोष के साथ संकल्प दिलाया।
इसके पश्चात श्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,सांसद शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,आईडी अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन, सभापति श्री मुन्ना लाल यादव सहित नगर के पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहेl।