समूचे यात्रा मार्ग को माधवमय बनाए रखा
इंदौर कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व जिला यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में शहर के 25 यादव अहीर संगठनों की भागीदारी में जबर्दस्त उत्साह, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। यात्रा में शामिल आधा दर्जन मनोहारी झांकियों, बैंडबाजों, गरबा एवं भजन मंडलियों, अखाड़ों तथा मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों की मनभावन प्रस्तुतियों और करतबों ने समूचे यात्रा मार्ग को माधवमय बनाए रखा।
सुबह बड़ा गणपति चौराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,महापौर पुष्य मित्र भार्गव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, विशाल पटेल, जीतू पटवारी एवं बीएसएफ के पूर्व आईजी अशोक यादव ने शाही रथ में विराजित राधाकृष्ण का पूजन कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद थे। प्रारंभ में केन्द्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव, अध्यक्ष ओंकार यादव, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, प्रतिपक्ष की उपनेता विनीतिका यादव, पार्षद शिवम यादव, संध्या यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश उस्ताद, हरि नारायण यादव, पूर्व पार्षद के.के. यादव, छोटे यादव, चंगीराम यादव, विजय यादव, शंकर यादव, हरिनारायण यादव के अलावा स्टेट बैंक के पूर्व महाप्रबंधक आरडी यादव, हाईकोर्ट एडवोकेट बनवारीलाल यादव, पूर्व पार्षद बंते यादव, रामसमुझ यादव, अनिल यादव, अजय यादव अज्जू भैय्या, आईपीएस यादव, नींबूलाल यादव, मदन यादव, बाबा यादव, गोपाल यादव एवं किशोर यादव सहित अनेक समाजबंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया। शोभायात्रा प्राभारी जितेन्द्र यादव नीलू, सुधीर यादव, रजत यादव, नीतेश यादव के अलावा अभिभाषक राजेन्द्र यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, रणजीत यादव तथा यादव महासभा के अध्यक्ष सुभाष यादव ने भी शोभायात्रा में समाजबंधुओं की अगवानी की। कंडिलपुरा, शंकरगंज, जिंसी चौराहा, सुभाष मार्ग, रामबाग, चिमनबाग चौराहा तक स्वागत की श्रृंखला इतनी जबर्दस्त थी कि सुबह 11 बजे शुरू हुआ जुलूस दोपहर 3 बजे श्रम शिविर पहुंच सका। अध्यक्ष ओंकार यादव ने बताया कि श्रम शिविर पर महाआरती में सैकड़ों समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। फलाहार, प्रसाद वितरण के साथ इस अभूतपूर्व शोभायात्रा का समापन हुआ। संरक्षक दीपू यादव एवं अध्यक्ष ओंकार यादव ने अंत में सबके प्रति आभार व्यक्त किया।