किसानों की महापंचायत शुरू

नई दिल्ली। किसानों की महापंचायत फिर शुरू हो गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। बड़़ी संख्या में किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है। बड़ी संंख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर होने वाली किसान महापंचायत को लेकर राजधानी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की अनुमति नहीं होने के बावजूद किसान संगठन इसके आयोजन पर अड़े हुए हैं। 

शनिवार रात और रविवार दिन में किसानों के कुछ समूहों ने बार्डर पार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। किसानों को टिहरी बॉर्डर पर रोका जा रहा है। इस बार किसान ट्रैक्टर्स के बजाए अपने वाहनों, बसों और ट्रेनों से दिल्ली आ रहे हैं। इस कारण भी उन्हें रोकना मुश्किल हो रहा है। जंतर-मंतर पर जा रहे भाकियू नेता राकेश टिकैत और उनके समर्थकों को भी गाजीपुर बार्डर पार करते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

 

करीब दो घंटे हिरासत में रखने के बाद गाजीपुर बार्डर पर उत्तर प्रदेश की सीमा में उन्हें छोड़ दिया गया।हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस अपराधी की तरह उन्हें थाने ले गई। ऐसा लग रहा है कि किसानों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है। रोजगार सम्मेलन के लिए बहुत से लोग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका साथ देने पर पुलिस ने उन्हें गुनहगार बना दिया। सोमवार को जंतर-मंतर पर किसान संगठनों की महापंचायत में शामिल होने के सवाल उन्होंने कहा कि उन्हें महापंचायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like