अब ड्रैगन ने LAC पर कोई हरकत की तो… इजरायली नेगेव LMG, अमेरिकी M777 तोपें और यूएवी तैनात
नई दिल्ली. भारतीय सेना ने सीमा पर चीन की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जोरदार तैयारी की है. एलएसी पर सेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए इजरायली नेगेव LMG, अमेरिकी M777 हल्की तोपें और यूएवी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही अग्रिम ठिकानों पर बड़ी संख्या में हेलीपैड भी बनाए गए हैं. विशेष रूप से चिनूक हेलीकाप्टरों के लिए ये हेलीपैड बनाए गए हैं. जो सीमा पर कम समय की सूचना पर भारी सैन्य उपकरणों को एयरलिफ्ट कर सकते हैं.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि सेना ने पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी क्षमताओं को काफी बढ़ाया है. पिछले साल से नए हथियारों और उपकरणों की एक सीरिज को शामिल किया गया है. जिनमें इजरायली नेगेव लाइट मशीन गन (एलएमजी) और सिग सॉयर राइफल्स, एम777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोप (यूएलएच) और अमेरिका से खरीदे गए सभी जगह चल सकने वाले वाहन (एटीवी), स्वीडिश रॉकेट लॉन्चर और दूसरे यूएवी के साथ स्वदेशी मानव रहित विमान शामिल हैं.