इंदौर केशरिया जैन गरबा मंच द्वारा 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भव्य आयोजन

इंदौर ! धर्म, समाज, संस्कार , संस्कृति के रक्षार्थ हम सदियों से हमारे सभी दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति, आराधना का पर्व माना जाता है उसी के मध्य नजर केशरिया जैन गरबा मंच इंदौर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य रहा है “जैन परिवारों के बेटे बेटियों को भटकाव से बचाना एवम् समाज परिवार के साथ महोत्सव मनाने के लिए स्थान देना है ।


विशेष रूप से समाज की बेटियों के लिए
हम उस उद्देश्य में अभी मात्र कुछ कदम ही बढ़ पाए है जबकि हमने गरबा पांडाल के स्तर को भव्यतम बनाने की पूरी कोशिश की है और आगे भी कोशिश जारी रहेगी । और एक पहलू ,जिस तक हमे अभी पहुचना बाकी है वह है *समाज की दूसरे शहर गाँव से पढ़ने व कार्य करने आई बेटियां* उन तक भी यह संदेश पहुँचना चाहिए कि अगर आप गरबा खेलने या देखने का शौक रखते है तो आप अपने सम्पूर्ण जैन समाज के लिए बने हुए केशरिया जैन गरबा मंच में सहभागिता करे । यहां पर आपकी सुविधा का भी ध्यान रखा जाता है और आप भी इंदौर जैसे जैन बाहुल्य शहर में समाज के साथ जुड़कर स्वयं को इसका हिस्सा ही समझेंगे ।
आप सभी से निवेदन है कि आप केशरिया जैन गरबा मंच की सूचना आपके संपर्क में आ सकने वाले बेटियों और बेटों तक अवश्य पहुचाने की कोशिश करे ताकि आप सभी के सहयोग से हम इस वर्ष अपने लक्ष्य तक और आगे बढ़ सके । मंच के संस्थापक सचिव संजय ज्योति सेठी परामर्शदाता मनोज काला (पूर्व पार्षद) समन्वयक किशोर पोरवाल , राजकुमार मनोरमा पाटनी, संगीता राजेश काला ,साधना राजकुमार जैन ,प्रीति नीरज मोदी ,रुचि गगन जैन , प्रफुल्ल नीलम गोधा, गौरव पूजा पांड्या, दीपाली मनीष सोनी, आदि साथियों ने इंदौर के निकटतम शहर ,गांव ,कस्बे में निवासरत सभी साधर्मी बंधुओं से आह्वान किया है कि इस ऐतिहासिक भव्य आयोजन में अपने परिजनों के साथ पधारे और भक्ति साधना के इस पर्व मैं अपनी सहभागिता करते हुए शक्ति की आराधना बड़े हर्षोल्लास के साथ करें । अभी के दिनों में गरबो का प्रशिक्षण आयोजन स्थल के समीप स्थित मोदी जी की नसिया में चल रहा है
आयोजन स्थल :-
हंसदास मठ गार्डन
महावीर बाग के सामने
एयरपोर्ट रोड इंदौर
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-

संदीप पहाड़िया
संस्थापक
9827027045
केशरिया जैन गरबा मंच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like