आध्यात्मिक प्रेमी चंद्र प्रकाश सोनी को भावभीनी श्रद्धांजली दी
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) अध्यात्म प्रेमी बैंक ऑफ बड़ौदा के. ऐ. जी .एम . (रिटायर्ड) एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता होलास सोनी के बड़े भाई पार्षद आशा होलास सोनी के जेठजी दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के कोषाध्यक्ष के साथ फेडरेशन की पत्रिका युग अस्तित्व बौध के प्रथम संपादक श्री चंद्र प्रकाश सोनी जी को तिलक नगर मुक्तिधाम पर श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री सोनी अनेक जैन ग्रंथों के ज्ञाता थे ।
आप मंदिर जी मे नियमित स्वाध्याय कक्षा में स्वाध्याय कराया करते थे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सर्व श्री राजेश उदावत पार्षद MIC सदस्य, वरिष्ठ नेता रमेश भारद्वाज ,कीर्ति पांड्या,कमल अग्रवाल, दिनेश दोशी , ज्ञान चंद्र बड़जात्या, रमेश जैन,भरत जैन, सुरेश पांड्या, सुभाष काला, रविन्द्र काला, सुरेश बड़जात्या, चंद्र शेखर वर्मा , कैलाश सेठी ,सुरेश लुहाडिया के साथ स्थानीय क्षेत्रीय निवासियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली व्यक्त किये । श्रद्धांजलि सभा का संचालन कीर्ति पांड्या द्वारा किया गया !
होलास सोनी