महामहिम आचार्यश्री जी का हिंदी भाषा अभियान , हुआ सफल MBBS की पढ़ाई होगी अब हिंदी माध्यम से।
भोपाल ! मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रवल इच्छा शक्ति के चलते म .प्र. में अब MBBS की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से करने की न केवल घोषणा की गई बल्कि अध्ययन हेतु कोर्स पुस्तको का विमोचन भी आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितजी शाह के हाथों सम्पन्न हुआ।युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने बताया की महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का दिव्य सपना पुरा हुआ खुशी की लहर ।
सूत्रों के अनुसार विगत 5 वर्षों में महामहिम जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शनार्थ महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला जी, के अलावा कई केंद्रीय मन्त्रीगण एवम मप्र के मुख्यमंत्री पधारे । आचार्यश्री जी ने सदैव चिकित्सा, तकनीकी एवम न्यायालयीन कार्यवाही/ फैसलों में मातृभाषा हिन्दी माध्यम से किये जाने हेतु चर्चा की थी। शिवराज सिंह जी को आचार्यश्री जी का परमभक्त माना जाता है ऐसे में लंबे समय से उनके मन मे इसे अमली जामा पहनाने की भावना बलवती थी जो आज पूर्ण हुई। आने बाले समय मे IIM/तकनीकी शिक्षा भी हिन्दी माध्यम से ही शुरू करने की बात कही। इस प्रकार भारत मे MBBS की पढ़ाई हिंदी माध्यम से कराने बाला मप्र पहला राज्य बन गया है।_
माननीय प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, शिक्षा मंत्री जी एवम इससे जुड़े सभी अधिकारियों के प्रति विनम्र आभार ।