मुरेना में 01 नबम्बर से होगा श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान

मुरेना ! संस्कारधानी, धर्म नगरी मुरेना में श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान 01 नबम्बर से आयोजित होने जा रहा है ।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सुरेशचंद बाबूजी एवं अभिषेक जैन टीटू जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज एवं प्रशममूर्ति मुनि श्री 108 अजितसागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से गुरुदेव की शिष्या क्षुल्लिका 105 अक्षतमति माताजी के पावन सान्निध्य में श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन मंगलवार 01 नबम्बर से 09 नबम्बर तक श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर मुरेना में होने जा रहा है । आज पुण्यार्जक नायक परिवार गढ़ी वालों के निज निवास से पूजन द्रव्य सामग्री को गाजेबाजे के साथ मन्दिर जी लाया गया । बड़े जैन मंदिर में महिलाओं द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया । प्रतिष्ठाचार्य पंडित राजेन्द्र जी शास्त्री मंगरौनी वाले, ग्वालियर के सान्निध्य में कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंगलवार 01 नबम्बर को देव आज्ञा, आचार्य निमंत्रण के पश्चात प्रातः 8 बजे घटयात्रा जुलूस बड़े जैन मंदिर जी से प्रारम्भ होकर गोपीनाथ की पुलिया, पीपल वाली माता, रुई की मंडी, सदर बाजार, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होता हुआ बड़े जैन मंदिर पहुचेगा । सर्वप्रथम नायक परिवार के वयोवृद्ध श्री गोपीचंद-श्रीमती कपूरीदेवी जैन एवं श्रीमती कमलवती जैन, श्योपुर ध्वजारोहण करेंगी । अम्बाह जैन समाज के अध्यक्ष श्री जिनेश जी जैन (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अम्बाह) एवं श्री रामेश्वरदयाल जैन चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलित करेंगे । पात्र शुद्धि, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात श्री सिद्धचक्र विधान प्रारम्भ होगा । प्रतिदिन सन्ध्या को आरती, शास्त्र सभा एवं मंच नाट्य कलाकार बाहुबली जैन ललितपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । विधान में सागर निबासी नीलेश-श्रीमती लता जैन अपनी संगीतमय स्वर लहरी से सभी को आनन्दित करेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनूप जैन भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वुधवार 2 नबम्बर से 08 नबम्बर तक प्रतिदिन प्रातः कालीन वेला में सिद्धों की आराधना, पूजा अर्चना कर अर्घ समर्पित किये जायेंगे । कार्यक्रम के अंतिम दिन वुधवार 09 नबम्बर को प्रातः विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन होगा । यज्ञ के पश्चात श्री जी को रथ में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से भृमण करती हुई बड़े जैन मंदिर में पहुँचेगी । मन्दिर जी में श्री जिनेन्द्र प्रभु के कलशाभिषेक होंगे ।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया जाएगा । विधान के समापन पर वुधवार 09 नबम्बर को दोपहर 02 बजे से सूर्यास्त तक सामुहिक भोज एवं प्रसादी वितरण का आयोजन रखा गया है । विधान के आयोजक गढ़ी बाले नायक परिवार ने सभी साधर्मी बन्धुओं से विधान के सभी मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील की है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like