मुनि श्री 108 आदित्यसागरजी संसघ कल दोपहर 3:00 बजे परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में
इंदौर ! अध्यात्मयोगी श्रमणाचार्य श्री 108 विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभाव शिष्य
श्रुत संवेगी मुनि श्री 108 आदित्य सागरजी, मुनि श्री 108 अप्रमित सागरजी एवं मुनि श्री 108 सहज सागरजी गुरुवार 3 नवंबर 2022 को दोपहर 3:00 बजे परदेशीपुरा रेडीमेड कांप्लेक्स व सामाजिक कल्याण परिषद किशोर जेल के के पास स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में अपना जीवन यापन कर रहे हैं भिक्षुकों को अपने आशीर्वचन के माध्यम से सम्मानजनक, स्वावलंबी, व्यसन मुक्त और शुद्ध सात्विकत शाकाहारी जीवन जीने की प्रेरणा देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर शहर के प्रथम नागरिक
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर ललवानी, क्षैत्रिय विधायक श्री रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मनीष मामा, डॉक्टर जैनेंद्र जैन , टीनू जैन, क्षेत्रीय समाज जन एवं इंदौर दिगंबर जैन समाज के कई गणमान्य समाज जन भी उपस्थित रहेंगे। और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
रूपाली जैन
7987118485