संस्कार , संस्कृति से लिप्त उन्मुक्त आनंद मानव सेवा संस्थान को मिला जैन साध्वी का आशीर्वाद

इंदौर ! माऺ अहिल्या की पावन नगरी व देश का हृदय स्थल इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र कालानी नगर मे स्थिति ”नर सेवा ही नारायण सेवा ”को चरितार्थ करने वाली देश को विश्व पटल के शीर्ष बिंदु पर पहुंचाने वाली पीढ़ी को हम हमारे राष्ट्र समाज की संस्कार संस्कृति से जीवंत प्रत्यक्ष भक्ति भाव पूर्वक मन मस्तिष्क में सदैव धारण करने की हमारी कोशिश के तहत जैन साध्वी श्री सौम्य यशा श्री जी महाराज सा. अर्पिता श्रीजी महाराज सा. साध्वी श्री आधी महाराज सा. ने संस्था में आकर सामाजिक, धार्मिक, क्रियाओं से अवगत कराते हुए बच्चों को आशीर्वचन देते हुए मानव सेवा को समर्पित उन्मुक्त आनंद मानव सेवा संस्थान की बड़े उदार मन से प्रसन्नता के साथ उनके कार्यों की सराहना कि साथ ही आहार सामग्री को भी अपनी संस्कृति अनुरूप ग्रहण करते हुए कई धार्मिक क्रियाए बताई । साध्वी जी संस्था से इतनी प्रभावित हुई कि संस्था की अन्य सभी क्रियाकलापों को समाज के अन्य स्थानों पर चल रही सेवा संस्था को उन्मुक्त आनंद मानव सेवा संस्थान कालानी नगर इंदौर‌ से जुडकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही समाज के श्रेष्ठी वर्गों से संस्था को सहयोग करने का आह्वान किया । इसके पूर्व संस्था की सौम्या जी द्वारा संस्था द्वारा वृद्धजनों की सेवा व रहने की सुंदर सी व्यवस्था के बीच उनकी दिनचर्या के साथ बच्चों की दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like