दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में 04 दिसंबर को मतदान जैन समाज के 08 उम्मीदवार जैन समाज में काफी रोष
दिल्ली ! ( देवपुरी वंदना ) दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2022 का कार्यक्रम घोषित 250 वार्डों में 04 दिसंबर को मतदान, और 07 को आएंगे चुनाव परिणाम 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व, इनमें 21 महिलाओं की दिल्ली में तीन निगमों के एकीकरण के बाद पहली बार हो रहे चुनाव दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की तारीख 4 दिसंबर तय की गई है। उसी दिन 250 वार्डों में दिल्ली की ‘छोटी सरकार’ चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव कार्यक्रम (MCD Election Schedule) की घोषणा की। एमसीडी चुनाव 2022 का नतीजा 7 दिसंबर को आएगा। तीनों नगर निगमों के एक होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। 2022 का एमसीडी चुनाव 250 सीटों पर होगा। इससे पहले- पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC), दक्षिणी दिल्ली निगम (SCMC) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) में कुल 272 वार्ड थे। एमसीडी में पिछले 15 सालों से बीजेपी का राज है। इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों पूरी ताकत से मैदान में कूदने के तैयार हैं। राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। कूड़े से लेकर एयर पलूशन पर सियासी दल एक-दूसरे को कोस रहे हैं।
1200000 ( बारह लाख )
जैन मतदाताओं का दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतदान सूची में नाम तो है ही और उसके अलावा भी जैन मतदाता होंगे जिनका
नाम कट गया होगा या और जुड़ नहीं पाया होगा । फिर भी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में मुख्य तीनों राजनैतिक पार्टियों ने जैन समाज को अनदेखा कर टिकट ना देते हुए जैन समाज के पार्षद उम्मीदवारों के साथ धोखा दिया
जहां धुआं उठता है या दिखता है वहां जरूर आग लगी होती है जैन समाज के व्यक्तित्व को सभी जानते हैं अहिंसा प्रेमी रहा है व सदा रहता है। क्योंकि वह जिन्हें मानता है या जिनका अनुसरण करता है वह तीर्थंकर अहिंसा परमो धर्म का पहला पाठ पढ़ाते हैं जिससे बचपन में ही यह बात घर बना लेती है की एक चींटी को भी दुख देना महापाप कहलाता है ऐस़े धर्म व समाज के प्रति सजग रहने वाले व्यक्तित्व पर उनकी धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों पर अगर कोई हमला करें या कब्जा कर बदलने का प्रयास करता है तब वही जैन समाज अपने धर्म व समाज को बचाने के लिए एक क्षत्रिय वीर योद्धा जो उसके रग रग में बहती है उसका रूप भी धारण कर लेता है । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिल्ली नगर निकाय चुनाव में देखने को मिल सकता है ।
दिल्ली जैन समाज ने सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक ,सांस्कृतिक , मानव हितार्थ, सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जैन समाज ही धर्म और समाज के सदैव लाभ के लिए खड़े रहते हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में
( 250 वार्ड ) में तीन पार्टियों द्वारा घोषित कुल 8 जैन उम्मीदवारों की सूची –
बी.जे.पी . :-
1. पिंकी जैन
सदर बाज़ार (वार्ड न. 72)
आम आदमी पार्टी :-
1. अमृत लाल जैन
बुद्ध विहार (वार्ड न. 25)
2. संजू जैन
शालीमार बाग़ (वार्ड न. 57)
3. हिमानी जैन
वसंत विहार (वार्ड न. 153)
4. राहुल जैन
आनंद विहार (वार्ड न. 206)
5. अनिल जैन
गौतम पुरी (वार्ड न. 226 )
कांग्रेस:-
1. जगदीश जैन
रोहिणी (ए) ( वार्ड न. 21)
2. दिनेश जैन
हरी नगर ( वार्ड न. 99 )
अब देखना है कि दिल्ली जैन समाज अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अपने कितने निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा कर जिताने का प्रयास करती है अगर अभी भी जैन समाज नहीं जागा तो बाद में उनके पास पछताने के सिवाय कोई रास्ता नहीं रहेगा ।
देवपुरी वंदना समाचार परिवार दिल्ली जैन समाज से पुनः निवेदन करता है कि समय रहते समाज हित हेतु अपनी महत्वकांक्षा को भूल समाज के लिए कुछ करें। जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें