सफल जीवन के प्रेरणा स्त्रोत शिक्षकों का बिजनेस दर्पण द्वारा अलंकरण समारोह 20 नवंबर को
इंदौर ! हमारे जीवन में शिक्षक का बहुत ही बड़ा स्थान है। एक शिक्षक के लिए एक विद्यार्थी कोरे कागज की तरह होता है। जिसमें को किसी भी प्रकार से ढाल सकता है। एक शिक्षक के परिश्रम के द्वारा ही हममें से कई लोग वकील, डॉक्टर, अधिकारी या सैनिक या कोई वैज्ञानिक बनता है। शिक्षक हमेशा अपने अंदर की क्रोध और घृणा को किनारे कर सहनशीलता और अच्छे व्यवहार के माध्यम से हमारे जीवन में मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक को एक ईश्वर की भांति ही माना गया है। उनका पद हमेशा आदरणीय है। इसलिए हम इतना जरूर कर सकते हैं कि हम उनका सम्मान करें। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए समाज ,राष्ट्र में चौथा स्तंभ कहे जाने वाले कलम कार द्वारा आगामी 20 नवंबर 2020 को मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर स्थित जाल सभागार ( कंचन बाग ) में प्रातः 11 : 00 बजे मध्यप्रदेश शासन शिक्षा मंत्री श्री मोहन जी यादव, उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह, सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति डॉक्टर रेणु जैन की उपस्थिति व
समाज के कर्णधार श्री गजेंद्र जैन, श्री हेमचंद झंझरी, श्री धीरेंद्र कासलीवाल, श्री अशोक बड़जात्या, श्री महेंद्र बड़जात्या, श्री संदीप जैन ,श्री महेंद्र जैन , इंदौर प्रेस क्लब श्री अरविंद तिवारी ,मुस्कान भारती सहित इंदौर शहर के श्रेष्ठी जनों की उपस्थिति में हमारे जैन समाज की गौरव पंडित श्री रतन लाल जी शास्त्री, पंडित श्री रमेश चंद्र जी बांझाल, श्री जिनेश जी मलैया, डॉ अनुपम जैन, पंडित श्री जय सेन जैन, प्रोफेसर एस .के. बंडी, डॉक्टर संजीव सराफ, डॉ रजनी जैन, डॉ सुशीला सालगिया, डॉक्टर प्रगति जैन, श्री संतोष जैन, डॉ अर्पण जैन, डॉक्टर संजय जैन, डॉ रजनी जैन, डॉक्टर संगीता विनायका, श्री राजेंद्र जैन, डॉक्टर पूजा जैन ,डॉक्टर समता जैन, डॉ रेखा जैन, डॉ शोभा जैन, डॉक्टर संगीता जैन, आदि जीवन की सफलता के सूत्रधार शिक्षकों का शिक्षक अलंकरण समारोह में सम्मान समारोह में आप सभी को आमंत्रण है । आपके अपने इस आयोजन में अपनी सहभागिता कर गौरवान्वित महसूस करते हुए अपनी गरिमामय उपस्थिति मैं शिक्षकों का सम्मान कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं
निवेदक :-
हेमंत जैन
संपादक : बिजनेस दर्पण
9039041008