पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु मदनगंज सभापति श्री राठौड को आमंत्रण दीया

मदनगंज किशनगढ ! वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में एवं श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में 22 से 27 जनवरी 2023 तक इंदिरा नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं तेली मोहल्ला स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का आयोजित होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ से शिवाजी नगर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए आमंत्रण दिया । इस दौरान सभापति राठौड़ का समाज के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर, शॉल ओढ़कर, साफा बंधवाकर स्वागत भी किया। इस दौरान पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभापति को दी गई। वही पंचकल्यांक महोत्सव में परिषद द्वारा विभिन्न व्यवस्था फायर बिग्रेड, शौचालय, साफ सफाई, लाइटिंग आदि अन्य व्यवस्थाओं की मांग की गई। जिस पर सभापति ने सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडजात्या, राकेश मोहन पहाड़िया, दिनेश पाटनी, माणकचंद गंगवाल, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी, पन्नालाल बड़जात्या, संजय पांडया,गौरव पाटनी, संजय जैन, पदम गंगवाल, अनिल पाटनी, सुरेश बगड़ा, प्रवीण छाबड़ा, भागचंद गंगवाल, दिलीप गंगवाल, मनोज पाटनी, पारसमल गंगवाल, कैलाश बड़जात्या, कैलाश चंद कासलीवाल,पदम बड़जात्या, मुकेश बाकलीवाल, मुकेश काला, प्रवीण सोनी, मोहित गदिया, शुभम गंगवाल, हर्ष कासलीवाल सहित अनेक समाज बंधु मौजूद थे।

गौरव पाटनी
प्रचारमंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like