किशनगढ़ में 22 जनवरी से होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान के माता – पिता बनने का सौभाग्य श्री विजय कुमार – सुशीला देवी कासलीवाल को प्राप्त हुआ

राजस्थान ! वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत मंदिर मदनगंज – किशनगढ़ के तत्वावधान में 22 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक श्रीमद् जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन मार्बल नगरी मदनगंज किशनगढ़ की पावन धरा पर होने जा रहा है। इस महा महोत्सव में भगवान के माता- पिता बनने का सौभाग्य आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के अनन्य भक्त श्रीमती सुशीला देवी -श्री मान विजय कुमार जी कासलीवाल ने प्राप्त किया !
श्रीमान विजय कुमार जी,श्रीमती सुशीला देवीजी, दिलीप कुमार जी, मनोज कुमार जी, अभिषेक जी, अरिहंत जी, रौनक जी, स्वप्निल जी, हार्दिक जी, युविका, विधान, पवित, प्रख्यात, प्रेक्षा एवं समस्त कासलीवाल परिवार (कुचील वाले) मदनगंज किशनगढ़ को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like