सौ रुपए में मध्य प्रदेश जैन राजनैतिक चेतना मंच के सदस्य बन राजनीति में अपना व समाज का वर्चस्व स्थापित करें
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) संगठन में शक्ति है और शक्ति ही समाज का वर्चस्व है संपूर्ण विश्व में प्राचीन और सबसे बड़ा जैन समाज , धार्मिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक , राजनैतिक और संस्कार के क्षैत्र मैं विख्यात रहा है। जिसे कोई भी नकार नहीं सकता विगत 24 जून 2007 को जैन राजनैतिक चेतना मंच का गठन हुआ था तब से ही यह मंच भारत के सभी प्रांतों में अपनी पैठ जमाए हुए हैं आज भी देश के सभी स्थानों पर क्षैत्रीय से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है।
जिसमें पंच से लेकर सांसद तक अपने जैन समाज के प्रतिनिधियों को टिकट से लेकर जिताने तक का सफर बखूबी ढंग से निष्पक्ष निभाता आ ही रहा है जिसमें जैन समाज में राजनैतिक चेतना उत्पन्न करना और राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना जैन समाज व विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच एक सामंजस्य बनाना जिससे हमारे साधर्मी बंधु अधिक से अधिक विधानसभा लोकसभा स्थानीय निकायों के साथ पंचायत क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें जैन राजनैतिक चेतना मंच में राष्ट्रीय , प्रादेशिक और आवश्यकतानुसार जिला स्तरीय पदाधिकारी अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं । इसी जज्बा व सकारात्मक सोच को और आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश जैन राजनैतिक चेतना मंच के पदाधिकारी अध्यक्ष सुभाष जैन काला भोपाल , महामंत्री टी.के .वेद इंदौर, कार्याध्यक्ष हंसमुख गांधी इंदौर ने अपनी समाज में अत्यंत आवश्यक कार्य शैली अनुरूप मध्य प्रदेश राजनैतिक चेतना मंच की सदस्यता शुल्क मात्र ₹100 आजीवन कर समाज में एक नया बहुउद्देशीय कार्य योजना को सफल बनाते हुए समाज के राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले साधर्मी बंधुओं को सहयोग कर राजनीति में उम्मीदवार व समाज का वर्चस्व और मजबूती से आगे बढ़ाने के उद्देश्य आसानी व सहजता से पूर्ण हो सके।
मध्य प्रदेश प्रांत के सभी कस्बों, शहरों, नगरों व जिलों में निवासरत बंधुओं से आग्रह है कि आप अपनी सदस्यता लेकर मंच के साथियों का सहयोग लेते हुए स्वयं व उम्मीदवार परिजन राजनैतिक क्षेत्र में सफलता हासिल करें ।
दिए गए बैंक खाते
जैन राजनैतिक चेतना मंच
Bank details
Canara bank
T T Nagar branch bhopal
Bank A/C. 77052010001886
IFSC : CNRB0017705
में सदस्यता शुल्क मात्र ₹100/- जमा कर
अध्यक्ष : 9425006894
महामंत्री : 9425154777
कार्याध्यक्ष : 9302103513
उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर से किसी एक नंबर पर
अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर
सहित जानकारी दें ।