इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर्व की तैयारी अंतिम चरण मे
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना) दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर की साधारण सभा का शुभारंभ बड़ा गणपति क्षेत्र स्थित मोदी जी की नसिया इंदौर पर सुश्री सोनल जैन के मंगलाचरण के पश्चात मंच पर उपस्थित समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी परम संरक्षक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल एम के जैन , महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल , फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका एवं राजेंद्र सोनी के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि श्रीमती पुष्पा कासलीवाल एवं एम. के. जैन के उद्बोधन के पश्चात अध्यक्ष जी उद्बोधन समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी के द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने पिछले वर्ष में समाज द्वारा हुई सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आगामी मंगलवार 4 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महा महोत्सव के अवसर पर स्वर्ण रथ के साथ निकलने वाली शोभायात्रा के विषय में बताया कि इस वर्ष स्वयं रथयात्रा के सारथी बनने का सौभाग्य क्लर्क कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमती सुभद्रा गोधा नवीन गोधा , आनंदजी गोधा परिवार को प्राप्त हुआ है। सभी अतिथियों ने उनका पगड़ी , माला , पचरंगी दुपट्टा पहनाकर व तिलक लगाकर सम्मान किया।
पिछले वर्ष महावीर जन्म कल्याणक पर हुई प्रतियोगिता के निर्णायकों एवं धूप दशमी पर आयोजित झांकी एवं मंडल जी के निर्णायको का भी सम्मान किया गया।महावीर जन्म कल्याणक 2022 के चल समारोह में प्रथम स्थान पर रहे श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट , मल्हारगंज, दूसरे स्थान पर रहे
श्री दिगंबर जैन गोला पूरब समाज युवा संस्कार समिति एवं महिला मंडल विजयनगर सोशल ग्रुप एवं महिला मंडल एवं
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस , इंदौर
एवं तृतीय स्थान पर रहे
श्री शांति वीर दिगंबर जैन मंदिर , बियाबानी एवं
दिगंबर जैन समाज की महिला प्रकोष्ठ को बुजुर्गों को ई रिक्शा से शोभायात्रा में निशुल्क सम्मिलित करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पर्यूषण पर्व – 2022 मैं धूप दशमी के अवसर पर मंदिर जी में झांकी एवं मंडल जी मांडने की प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे
प्रथम- दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय सुदामा नगर
द्वितीय- श्री दिगंबर जैन मंदिर गुमास्ता नगर
तृतीय- श्री दिगंबर जैन मंदिर, इंद्रलोक कॉलोनी
मंडलजी मांडने मैं प्रथमस्थान पर तीन मंदिर जी रहे
श्री शांतिनाथ दिगंबर मंदिर , गोयल नगर
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन त्रिमूर्ति मंदिर, कालानी नगर
श्री पंचायती दिगंबर जैन मंदिर , छावनी द्वितीय – श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,जैन कॉलोनी
तृतीय- दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय, सुदामा नगर सभा में शोभायात्रा के प्रमुख संयोजक प्रिंसपाल टोंग्या एवं मंचासीन सभी अतिथियों ने एक स्वर में इस बार महावीर जन्म कल्याणक पर निकलने वाली स्वर्ण रथ शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की बात कही।
इस अवसर पर श्री सुशील पांड्या , बाहुबली पांड्या, हंसमुख गांधी, दिलीप पाटनी , प्रतिपाल टोंग्या, अरविंद जैन , विपुल बांझल , मयूर जैन,कमलेश कासलीवाल एडवोकेट, पार्षद राजीव जैन, आदिश्वर जैन, एम के जैन (सी ए), देवेंद्र सोगानी, कमल काला, संजय जैन अहिंसा, विनोद जैन, कुशल राज जैन ,ऋषभ पाटनी, डॉ. जैनेंद्र जैन, विमल चंद गांधी, गोटूलाल जैन, डी .के. जैन (रिटायर्ड डीएसपी), डी के जैन, रितेश पाटनी, चंद्रेश जैन, श्रीमती रानी डोसी, सरला सामरिया , डॉ . शशि सोनी आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहा
सभा का सफल संचालन भूपेंद्र जैन ने किया एवं आभार मनोहर झांझरी ने माना।
सतीश जैन (इला बैंक)
प्रचार प्रमुख, दि. जैन समाज, सामाजिक संसद , इंदौर
98273-00306