इंदौर के महावीर महिला मंडल व वर्धमान बहु मंडल द्वारा 2 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) सर्वविदित है कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पुण्य करने से सुकून मिलता है। जीवन में सदैव मानव सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है इसलिए मनुष्य को अपनी शक्ति का उपयोग मानव सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। जो व्यक्ति मानव सेवा में लीन रहते हैं वे मनुष्य सदैव बुराईयों से दूर रहते हैं। जिसके कारण उन्हें मानव सेवा करने पर अत्यन्त खुशी महसूस होती है। मनुष्य द्वारा किया गया कर्म ही उसका भाग्य विधाता होता है अच्छे कर्मो से ही अच्छे भविष्य का निर्माण होता है। उसी भावनाओं को प्रतिपादित करते हुए आगामी माह के रविवार 02 अप्रैल 2023 का दिन इंदौर जैन समाज के लिए सुखद होने जा रहा है बहुत अच्छा प्रसंग आ रहा है कि हमारे आराध्य अंतिम तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर्व महोत्सव के शुभ अवसर पर इंदौर के श्री दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट और महावीर महिला मंडल एवं वर्धमान बहुत मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मानव सेवा को समर्पित दान के महत्व को आगे बढ़ाते हुए सबसे बड़े दान
रक्तदान बहुत सारा पुण्य!
हम में से प्रत्येक व्यक्ति जिंदगी में कभी न कभी ऐसी स्थिति से अवश्य गुजरा है जब उसके किसी प्रिय व्यक्ति अथवा परिचित को रक्त की सख्त आवश्यकता पड़ी हो और बड़ी ही परेशानी के बाद व्यवस्था हुई हो। प्रत्येक मानव शरीर मे भरपूर रक्त होते हुए भी मौके पर रक्त न मिलने की एक मात्र वजह रक्तदान के संबंध में फैली हुई भ्रांतियां एवं डर है। यह तो आप जानते है कि तमाम वैज्ञानिक अनुसंधानो के बावजूद भी इंसान रक्त का निर्माण व विकल्प नही ढूंढ पाया, ऐसी स्थिति में रक्तदान ही इस कमी को पूरा करने का एक मात्र उपाय है।
जियो और जीने दो , अहिंसा परमो धर्म: के संदेश को गुंजायमान करते हुए इंदौर शहर के प्रथम व्यक्ति के रूप में नगर को गौरवान्वित करने वाले महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य व समाज के श्रेष्ठी जनों की उपस्थिति में 02 अप्रैल रविवार को इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान के पास एम.जी .रोड स्थित श्री दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट परिसर में प्रातः 9:00 से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उदासीन आश्रम के पदाधिकारी सहित महावीर महिला मंडल व वर्धमान बहु मंडल की पदाधिकारी इंद्रा जैन, श्वेता बड़जात्या, पूर्वा पाटनी , डॉ.श्रेया सेठी , अंकिता जैन ,निधि सेठी ,सुरभि जैन ,प्रियंका जैन, हिना जैन , प्रियंका जी, श्वेता सेठी ,किरण पाटनी, आदि पदाधिकारियों ने इस मानव सेवा में इंदौर जैन समाज से अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया साथ ही रक्तदान शिविर में आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ।
रक्तदान का पंजीयन फार्म भरकर मानव सेवा मे आगे आए ।
https://forms.gle/pt2VtbZG42jpBKgH7
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें:-
डॉ.श्रेया सेठी 9960915630
अंकिता जैन 8962868210