महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व बेला में दि•जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर ने महिला उत्थान केंद्र में भोजन कराया एवं साड़ियों का वितरण किया
इंदौर। ”नर सेवा ही नारायण सेवा है ।” सदैव मानव सेवा को अग्रसर श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नेमिनाथ ग्रेटर द्वारा प्रति वर्ष अनुरूप इस वर्ष भी भगवान महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व बेला में आराध्यभगवान श्री 1008 महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो एवं परपरोपग्रहो जीवानाम की उदात्त भावना से आज बाणगंगा स्थित गणेश महिला उत्थान केंद्र में जाकर वहां रह रही निराश्रित एवं वृद्ध महिलाओं को भोजन कराया और 36 महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया।
इस अवसर पर केंद्र की संचालक श्रीमती नेहा ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि केंद्र आपके ग्रुप जैसी सेवा भावी संस्थाओं और उदार हृदय लोगों के सहयोग से संचालित हो रहा है। आज आपके ग्रुप ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में यहां भोजन एवं साड़ियों का वितरण कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है इसके लिए मैं केंद्र की ओर से आप के ग्रुप के पति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि भविष्य में भी आपका सहयोग मिलता रहेगा। आज ही के दिन केंद्र की संचालिका श्रीमती नेहा का जन्मदिवस होने से ग्रुप द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनका अभिनंदनभी किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ गिरीश पाटोदी, वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप गंगवाल, सचिव राजेश जैन दद्दू, प्रवीण पाटनी, दिलीप टोंगिया,ओ पी सिंघई, मुकेश अजमेरा एवं श्रीमती निर्मला पाटोदी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
राजेश जैन दद्दू
सचिव श्री नेमिनाथ ग्रेटर ग्रुप