श्रमण मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी ससंघ 17 अप्रैल को इंदौर शहर में
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) श्रमण परंपरा के उन्नायक 21वीं सदी के दूरदृष्टा अध्यात्मयोगी चर्या शिरोमणि आचार्य श्री108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी ससघ आगामी सोमवार 17 अप्रैल 2023 को इंदौर शहर में मां अहिल्या की पावन नगरी व जैन समाज के हृदय स्थल इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर अंजनी नगर के अध्यक्ष देवेंद्र सोगानी व प्रचार मंत्री ऋषभ पाटनी ने विशेष जानकारी देते बताया कि गुरुदेव आदित्य सागर जी महाराज का भोपाल से इंदौर की ओर बिहार चल रहा है बैरागढ़ के निकट विश्राम स्थल पर आशीर्वाद लेते हुए सर्वश्री दिलीप लुहाडिया,जितेंद्र पाटोदी ,अक्षय काला सहित अंजनी नगर जैन समाज के साथीगणो की उपस्थिति में मुनि श्री से अंजनी नगर मे अल्प प्रवास के लिए श्रीफल भेंट करते हुए निवेदन किया सहज भाव से मुनि श्री ने लगभग 7 दिन अंजनी नगर में रुकने की अनुमति प्रदान की मुनि श्री के मुखारविंद से 7 दिन की अनुमति की स्वीकृति से अंजनी नगर व इंदौर जैन समाज मैं खुशी की लहर दौड़ गई । अंजनी नगर जैन समाज व इंदौर जैन समाज मुनि श्री के मंगल प्रवेश की भव्य तैयारी कर रहा है!
हमारे पुण्योदय से देव शास्त्र, गुरु के चरणों में समर्पित महातीर्थ इंदौर इंद्र नगरी में श्रावक श्रेष्ठी परिवारों के द्वारा भव्यति भव्य स्तर पर श्री 1008 आदि वीर चौबीसी तीर्थंकर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामस्तकाभिषेक एवं विश्वशांति महायज्ञ पंचकल्याणक आगामी 28 अप्रैल से 3 मई 23
तिथि-वैशाख शुक्ला अष्टमी से वैशाख शुक्ला पूर्णिमा समस्त जैन समाज को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि संपूर्ण समाज के नेतृत्व में देव जिनालय शास्त्र, स्वाध्याय भवन, संत भवन यात्रियों के लिए संपूर्ण उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ कल्पतरु तीर्थ का निर्माणाधीन हैं ऐसे महातीर्थ इंदौर में जगत पूज्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी की सद प्रेरणा व आशीर्वाद से मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी, मुनि श्री 108 अप्रतिम सागर जी, मुनि श्री 108 सहज सागर जी की प्रेरणा एवं सान्निध्य में आप सभी के निर्देशन में भव्य स्तर पर त्रिकाल चौबीसी के 72 एवं भगवान श्री 1008 आदिनाथ, श्री 1008 महावीर चंद्र प्रभु, श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ, श्री 1008 शांतिनाथ , भगवान श्री 1008 भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ ऋषभसेन आदि तीर्थंकर तथा चतुर्थ कालीनसम प्रतिकर सहित श्री चंद्र प्रभु भगवान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जिनालय के जिनबिंबो जिनपंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। सम्पूर्ण जैन समाज के समस्त परिवार जनों की भावना व प्रेरणा से इंदौर कल्पतरू तीर्थ में होने वाले ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम बार एक साथ 108 प्रतिमाओं के महा मस्तकाभिषेक में एक कलश अभिषेक करने का सौभाग्य अवश्य प्राप्त करें।