पुलक महिला जागृति मंच का क्षैत्रीय अधिवेशन 25 मई को इंदौर में
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) ”अजेय -नारी आराध्य -नारी” शिक्षा, धनसंपदा, शक्ति स्वरूपा, मातृत्व ममता मे अग्रणी नारी जिस से समाज व राष्ट्र उन्नति की ओर बढ़ता है उसी को और आगे बढ़ाते हुए । पुलक महिला जागृति मंच जो कि हर समय सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक , मानव सेवा के लिए तत्पर रहने वाली प्रत्येक प्रांत की प्रत्येक क्षेत्र में समय अनुरूप अपने कार्यों में निपुण कुशल मातृशक्तियो का क्षेत्रीय अधिवेशन आगामी गुरुवार 25 मई 2023 को दोपहर 1:00 बजे इंदौर स्थित आर.एन.टी . मार्ग के रविंद्र नाट्य ग्रह परिसर में होने जा रहा है। पुलक महिला जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मीना झांझरी, एवं कार्याअध्यक्ष श्रीमतीअनामिका बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों व समाज श्रेष्ठियो द्वारा अलग-अलग शहरों से आने वाली पुलक महिला जागृति मंचो की शाखाऔ को वर्षभर किए गए उनके कार्य के समतुल्य उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुनीभक्त, सभी सामाजिक धार्मिक कार्य को अपनी सहभागिता व कुशलता से करने वाले प्रदीप बड़जात्या ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में होने जा रहे हैं क्षेत्रीय अधिवेशन मे आगामी वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी के साथ-साथ समय अनुरूप कुछ विशेष कार्यों की घोषणा भी की जाएगी ।
पुलक महिला जागृति मंच की सभी पदाधिकारी सदस्यों ने बाहर से आने वाली सभी मातृशक्तियो से समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।