आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के जीवन वृत्त पर आधारित ”अध्यात्म योगी” फिल्म के निर्माण की घोषणा

भोपाल! ( देवपुरीवंदना)आचार्य श्री108 विशुद्ध सागर जी महामुनिराज के सानिध्य में मध्यप्रदेश की राजधानी धर्मनगरी भोपाल में अवस्थित सागर ग्रीन हिल्स, मंदाकिनी में विगत 18 – 24 मई 2023 तक आयोजित आदर्श पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में ज्ञान कल्याणक के पावन अवसर पर भारतवर्षीय दिगंबर जैन आगममार्गी विद्वत्संघ के प्रथम अधिवेशन में विद्वत्संघ के सदस्यों की चर्चा हुई और संघ के निर्देशक पंडित महेश शास्त्री दीमापुर के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि चर्या शिरोमणी आचार्य भगवन विशुद्ध सागर जी मुनिराज के जीवन वृत्त पर आधारित फिल्म आध्यात्म योगी का निर्माण विद्वत्संघ के द्वारा कराया जाए जिसे संघ के सभी उपस्थित सदस्यों पंडित अंशुल पार्श्व शास्त्री, डी. के.शास्त्री, जयकुमार शास्त्री, डॉ. हरिश्चंद शास्त्री, कमल जैन हाथीशाह, विश्वास जैन विनायका, राजेश जैन राज, डॉ. अरविंद शास्त्री आदर्श, डॉ. संजय जैन, अंकुश जैन आर्ष आदि द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सम्माननीय अध्यक्ष महोदय पंडित कमल कुमार कमलांकुर, भोपाल के द्वारा मंच से मुनि संघ और समस्त जन समुदाय के मध्य इस प्रस्ताव की उद्घोषणा की गई। इस प्रस्ताव के घोषणा होते ही जनसमूह में हर्ष की लहर का संचार हुआ। अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि अतिशीघ्र ही इस फिल्म का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।।

पंडित अंशुल पार्श्व शास्त्री
दिल्ली
महामंत्री भा. दि.जैन आगममार्गी विद्वत्संघ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like