आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ का 18 जून को समोश‌रण मंदिर पर भव्य मंगल प्रवेश

इंदौर! दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, इंदौर रीजन के संयुक्त तत्वावधान में एक मीटिंग का आयोजन हुआ आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ के मंगल प्रवेश हेतु विगत दिवस रात्रि को उदासीन आश्रम में किया गया।
समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री राकेश विनायका व प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि शहर के विभिन्न जिनालय एवं सोशल ग्रुपों के करीब 151 प्रतिनिधि इस मीटिंग में उपस्थित हुए।
आचार्य संघ की मंगल अगवानी रविवार, 18 जून 2023 को प्रातः 7:27 बजे श्री शांतिनाथ जिनालय, जावरा वाले मंदिर, इंदौर से होगी व जंजीर वाला चौराहा, घंटाघर एम जी रोड होते हुए समोशरण मंदिर पर पहुंचेगी, जहां सभी मांगलिक क्रियाएं होंगी व संतों के प्रवचन होंगे। शोभायात्रा में पुरुष श्वेत तो महिलाएं केसरिया या गुलाबी परिधान में शामिल होंगी, गायक भजन गाते हुए आगे चलेंगे।
श्री पाटोदी जी ने आचार्य श्री के बारे में विस्तृत जानकारी देते बताया कि आचार्य पद प्राप्त करने के बाद आपका इंदौर में यह प्रथम चातुर्मास होगा। दिल्ली और आसपास के शहरों में आपने 16 चातुर्मास किए हैं। आचार्य श्री बहुत सरल स्वभावी हैं ,आप की धर्मसभा में सभी धर्मों के लोग आते हैं। आचार्य श्री के संघ में मुनि श्री 108 विजयेश सागर महाराज भिंड मध्यप्रदेश से है
11 वर्ष मुनि दीक्षा के हो गए है एवं मुनि श्री 108 विश्वहर्ष सागर महाराज और विगत 18 दिसंबर 22 को लाल किले पर दीक्षा ली है
रीजन के अध्यक्ष वितुल अजमेरा एवं रितेश पाटनी ने बताया कि सबसे आगे रंगोली मांडते हुए युवक रहेंगे, फिर बैनर ,ध्वजा, लाव लश्कर, ऐरावत हाथी, बैंड बाजे व ढोलक वाले रहेंगे। विभिन्न मंदिरों के श्रावक उनको द्वारा पाद प्रक्षालन किया जावेगा वो रास्ते में जगह-जगह सोशल ग्रुपों के द्वारा स्वागत मंच बनाए जाएंगे जहां संघ की आरती भी उतारी जावेगी।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी श्री अमित कासलीवाल, एमके जैन आजाद जैन, धीरेंद्र कासलीवाल, हंसमुख गांधी, दिलीप पाटनी, अरविंद जैन एंड., पार्षद राजीव जैन,मनोज बाकलीवाल, विमल झांझरी, राजेंद्र सोनी, डॉ. जैनेंद्र जैन, हेन्सल पहाड़िया, आशीष जैन ‘सूतवाला’, अतुल गोइल, आदेश्वर जैन, विनोद जैन, संजय अहिंसा, राजू अलबेला, योगेंद्र काला, गिरीश जैन रारा ,अरुण फणीश, सुधीर सिंघई, अनिल रावत, मनोज सिंघई, पवन सिंघई, सुभाष गोधा, राजेश जैन ,मुकेश बाकलीवाल नीरज मोदी, आदि विशेष रूप से मौजूद थे। सभी ने इस मंगल प्रवेश को ऐतिहासिक बनाने की बात कही।
शोभा यात्रा का संचालन सोशल ग्रुप इंदौर मेंन, इंदौर नगर , पुष्प ग्रुप और शिखर ग्रुप के दंपत्ति सदस्यों के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती मंजू अजमेरा ,रूबी पहाड़िया , अनीता बड़जात्या, नीना पाटनी अंजलि जैन मोदी के द्वारा किया गया।
मीटिंग का सफल संचालन समाज के महामंत्री श्री सुशील जी पांड्या द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विपुल बांझल ने माना।

✍🏻 सतीश जैन (इला.बैंक )
प्रचार प्रमुख
दि. जैन समाज सामाजिक
संसद, इंदौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like