आचार्य श्री 108विहर्ष सागर ससंघ का सुदामा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )आचार्य विहर्ष सागर ससंघ का सुदामा नगर में भव्य बेदी प्रतिष्ठा एवम विश्व शांति महायज्ञ के लिए महू नाके से सुदामा नगर मन्दिर जी तक शोभायात्रा के रूप में भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।
बेंड बाजे ढोलक तासे झंडे बैनर के साथ पुरूष एवं महिलाएँ भारी संख्या में ड्रेस कोड में मंगल कलश लेकर चल रही थी आचार्य श्री के 3 दिवसीय कार्यक्रम से समाज जन मे भारी उत्साह का वातावरण है जगह – जगह पाद पक्षालन आरती से भव्य आगवानी की गई
तीन दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा एवम विश्व शांति महायज्ञ सभी आयोजन विमल, राजेंद्र एवं सतीश झांझरी अगरबती वाले परिवार द्वारा भव्यतापूर्ण कराया जा रहा है शोभायात्रा सुदामा नगर में सभा मे परिवर्तित हुई
मंगलाचरण दीप प्रज्ववलन पाद पक्षालन शास्त्र भेंट आचार्य श्री की पूजा श्रीफल भेंट आदि मांगलिक क्रिया से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ दीपप्रज्वलन अतिथि ओर समाज के प्रमुख श्री हंसमुख गांधी ,प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, इंद्र कुमार सेठी ,प्रतिपाल टोंग्या, कैलाश लुहाड़िया ,विमल झांझरी, पदम् मोदी, राजेन्द्र झांझरी द्वारा किया गया इस अवसर पर महेन्द्रनिगोत्या ,मनोज सिंघई, मनोज अनामिका बाकलीवाल, राहुल जैन विहर्ष ज्वेलर्स, सुभाष सेठिया, आकाश पंड्या, एवम कई समाज श्रेष्ठिवर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
साथ ही साथ इंदौर नगर की विभिन्न कालोनी से पधारे समाज जन अपने क्षेत्र के लिए चातुर्मास का निवेदन कर रहे हैं ।
आचार्य श्री की प्रभावना से इंदौर जैन समाज की विभिन्न कालोनी के समाज जन इस बात के लिए निवेदन कर रहे है कि आचार्य संघ का चातुर्मास उन्हें मिल जाये अब यह देखना है कि किसके भाग्य जागते है। आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में समाज से निवेदन किया कि अपने बच्चों को संस्कारित बनाये बच्चे संस्कारित रहेंगे तो समाज तरक्की करेगा शांति रहेगी अपराध नही होंगे। संघ की रीना दीदी एवं प्रियंका दीदी ने आचार्य श्री की पूजा बहुत ही प्रभावना के साथ करवाई
सभा का सफल संचालन श्री डॉक्टर अनुपम जैन एवं सुदेश जैन ने किया।
राजेश जैन दद्दू ✍🏻