जैन समाज के विरोध के बाद जीवित पशुधन आयात निर्यात विधेयक 2023 को प्रस्तुत किए जाने से रोका

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) भगवान राम,कृष्ण ,महावीर, की जन्मभूमि भारत देश मे मूक प्राणी जीवित पशुधन के आयात निर्यात का गलत विधेयक पारित कर अर्थ संग्रहण मे लाभ लेने जा रहे हैं भारत सरकार के मत्स्य पालन व पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा जीवित पशुओं के आयात निर्यात के लिए तैयार किए गए आयात निर्यात विधेयक 2023 को संसद में पारित किया जाना था । जिसका देशभर में जैन समाज एवं अहिंसा एवं शाकाहार में विश्वास रखने वाले अन्य समुदाय द्वारा विधेयक का विरोध कर उसे रोकने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री एवं संबंधित मंत्रालय के नाम ई -मेल एवं स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किए जा रहे थे। अंततः विरोध के चलते भारत सरकार के मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री जी एन सिंह के हस्ताक्षर से दिनांक 20/ 6/23 को जारी एक आदेश क्रमांक L110110/16/2023 द्वारा निरस्त किए जाने की घोषणा की गई है।


विश्व जैन संगठन दिल्ली के प्रमुख संजय जैन एवं इंदौर दिगंबर जैन समाज के प्रमुख सर्वश्री एम .के. जैन, सुशील पांड्या, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, राजेश लारेल, राजेश जैन दद्दू, संजीव जैन संजीवनी, अरविंद जैन एडवोकेट एवं दिगंबर जैन परवार समाज महिला संगठन की श्रीमती मुक्ता जैन एवं श्रीमती सारिका जैन ने इस निर्णय को अहिंसा एवं शाकाहार प्रेमियों की जीत बताते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

राजेश जैन दद्दू ✍🏻
मीडिया प्रभारी
विश्व जैन संगठन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like