बोर्ड के गठन में देवपुरी वन्दना समाचार पत्र ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका :: राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद्

जयपुर ! राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन से समग्र जैन समुदाय में खुशी की लहर व्याप्त है राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश मे अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय की संस्कृति,धार्मिक सम्पत्तियों की सुरक्षा,संरक्षण,जैन आचार्यों संतों की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक जी गहलोत ने राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन कर अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय को अनूठी सौगात दी है जिससे समुदाय के श्रमण ही नहीं अपितु समुदाय का युवा वर्ग एवं समाज श्रेष्ठियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है l सम्पूर्ण जैन समुदाय ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया l राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् इसके संदर्भ माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विगत 2 वर्षो से अधिक समय से यह मांग कर रहा था l
जैन समुदाय ने की जैनागम के सभी धरातलो‌ को समेटे देवपुरी वन्दना समाचार पत्र के कार्य की सराहना
देवपुरी वन्दना समाचार पत्र द्वारा प्रदेशभर के जैन संगठनो के द्वारा चलाई गई सैन्यदल नेटवर्क की मुहिम को अपने ऑनलाईन पोर्टल चैनल के माध्यम से महत्वपूर्ण कवरेज प्रदान कर राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन के लाभों की जानकारी प्रदान कर जैन समुदाय को जाग्रत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अल्पसंख्यक वर्ग के हितार्थ तीव्र गति से कार्य किया इसके लिए भारत का सम्पूर्ण जैन समुदाय देवपुरी वन्दना समाचार पत्र के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए देवपुरी वन्दना को धन्यवाद ज्ञापित करता है l
इस अवसर पर वयोवृद्ध समाजश्रेष्ठी राधेश्याम जैन ने बताया कि बोर्ड के गठन से श्रमणों की सुरक्षा के लिए विशेष नियम बनेंगे जिससे श्रमणों को पैदल विहार एवं चर्या में परेशानियां का सामना नहीं करना पड़ेगा और सम्पूर्ण विश्व में सुख शांति और अहिंसा को वातावरण को बढ़ावा मिलेगा व जवाहरलाल नेहरु के पंचशील के सिद्धांतो में वृद्धि होगी,गांधीवादी विचारो को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलेगी l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया व अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन और जय कुमार जैन एवं परिषद् के सभी पदाधिकारियो ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा व सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे,पूर्व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’,जैन कल्याण बोर्ड आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष मनोज कोठारी, आसाम के महामहिम राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया,महमहिम राज्यपाल कलराज मिश्र,कैबिनेट मंत्री शान्ति धारीवाल,प्रमोद भाया,लालचन्द कटारिया,बी.डी कल्ला,भंवर सिंह भाटी,राजस्थान गौ -सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन,मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ,राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह बोहरा, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खांन व सदस्य शान्ति कुमार महेता,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,विधायक ज्ञानचन्द पारख,प्रताप सिंह सिंघवी,रोहित बोहरा,ललित ओस्तवाल,दीप्ति किरण महेश्वरी,श्रमण मुनि पुष्पेंद्र राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मामलात विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुरोध जैन,15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य पवन मेहता,अमित धारीवाल,पूर्व आयुक्त नि: शक्तजन खिल्लीमल जैन ,एकता धारीवाल एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियो जिन्होंने अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाकर राजस्थान सरकार से श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन करवाया उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l

प्रेषक ✍🏻
जिनेन्द्र जैन ‘अध्यक्ष ‘
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद्
मो.न. 7877735999

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like