झाबुआ जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शातिर आरोपित द्वारा अवैध शराब को गायों के खाद्य पदार्थ भूसे की बोरियों में छुपाकर रखा गया था, ओर तस्करी करते हुए गुजरात की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी तभी इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कयड़ावद बड़ी के हनुमान मंदिर के समीप अवैध शराब का जखीरा बरामद करते हुए एवं आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर वाहन सहित अवैध शराब बरामद कर ली गई।
कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरोपित शराब तस्कर को गिरफतार कर लिया गया है। शराब सहित बरामद किए गए वाहन एवं भूंसे का अनुमानित मूल्य रूपए 52,98,000/- है। इंचार्ज थाना कोतवाली प्रभारी ने कहा कि आरोपित शराब कारोबारी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है, ओर आरोपित से शराब के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Also Read – सनसनीखेज खुलासा: एसडीएम की हत्या के मामले में उनके पति को गिरफ्तार किया प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक आयशर वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिली थी, उक्त सूचना के आधार पर इंचार्ज कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम कुमावत पुलिस टीम (उप निरीक्षक नरेंद्रसिंह राठौड़, संतोष वसुनिया, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश नायक, आरक्षक(सायबर सेल)महेश प्रजापति, आरक्षक मनोहर, जितेंद्र पूरी, अर्जुन, कनसिंह, गमतू ,मगन एवं हिमांशु) के साथ निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचे, ओर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी, तभी गायों को खिलाएं जाने वाले भूसे से भरे संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान उसमें शराब का जखीरा पाया गया। शराब तस्करी हेतु बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बड़े ही शातिराना तरीके से भूंसों के बैग में छुपा कर रखा गया था, जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बरामद कर ली गई।
source – ems
Get real time updates directly on you device, subscribe now.