तांत्रिक बनकर आए बाइक सवारों ने पुलिसकर्मी की पत्नी से 17 लाख के जेवरात और दो 2 लाख कैश ठग लिए

Bike riders posing as tantriks stole jewelery worth Rs 17 lakh and two lakhs of cash from the policeman's wife.

Bike riders posing as tantriks stole jewelery worth Rs 17 lakh and two lakhs of cash from the policeman's wife.
Bike riders posing as tantriks stole jewelery worth Rs 17 lakh and two lakhs of cash from the policeman’s wife.

यूपी के औरैया में तांत्रिक बनकर आए बाइक सवारों ने पुलिसकर्मी की पत्नी से 17 लाख के जेवरात और दो 2 लाख कैश ठग लिए। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के साथ कोतवाली प्रभारी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बाइक से आए तीन युवकों ने पुलिस कर्मी की पत्नी को बातों में फंसा लिया। इसके बाद लगभग 17 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। इस सबके बदले में एक कागज का बंडल थमा गए।
महिला ने घर पहुंचकर बंडल को खोला तो उसमें गिट्टी, मिट्टी व कंकड़ के साथ एक धागा निकला। बंडल खोलते ही महिला के होश उड़ गए और वह रोने-चिल्लाने लगी। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

Also Read  – सिंगर राहत फतेह अली खान नौकर को जूतों से पीटते नजर आए
जानकारी के अनुसार यह मामला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीन बस्ती भरथना रोड का है। यहां बागपत जिले में उप निरीक्षक के पद पर तैनात सुरेश यादव का मकान है। मकान में सुरेश की पत्नी कुसमा देवी अपने बेटों और बहुओं के साथ रहती हैं। शाम के करीब 5 बजे कुसुमा देवी दूध लेने जा रही थीं तभी तांत्रिक के भेष में 3 बाइक सवार आए और उन्हें रोककर बातों में उलझा लिया। तीनों बाइक सवारों ने कुसुमा देवी के गले में पड़ी चेन व कान के कुंडल उतरवा लिए। इसके बाद घर में रखे बहू के जेवरात ले कर आने को कहा। बाइक सवारों की बातों में आकर कुसमा देवी घर में रखे बहू के करीब 17 लाख कीमत के जेवरात और 2 लाख रुपये कैश लेकर पहुंच गईं और बाइक सवारों को दे दिए। इसके बाद तांत्रिकों ने कुसुमा देवी को एक कागज की पोटली थमाई और मौके से फरार हो गए।
महिला कुसमा देवी जब घर पहुंचीं और कागज की पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें लाल रंग के धागे के अलावा कुछ मिट्टी के टुकड़े थे। यह देख उनके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुसमा देवी से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कुसमा देवी के साथ दो अज्ञात तांत्रिक टाइप के लोग बाइक से आए थे। उन्होंने घर का हाल-चाल पूछकर इनको बड़े आकार के रोलदार कागज में गिट्टी व मिट्टी का लपेटा हुआ बंडल दिखाया। इनसे घर में रखी ज्वेलरी मंगाकर ले ली। जब कुसमा देवी ने बंडल खोला तो सिर्फ गिट्टी और मिट्टी थी। जब तक आसपास के लोग कुछ जान पाते तब तक तांत्रिक ज्वेलरी लेकर जा चुके थे। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

source – EMS

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like