‎किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए

Farmers started planning strategy on Shambhu and Khanauri border.

Farmers started planning strategy on Shambhu and Khanauri border.
Farmers started planning strategy on Shambhu and Khanauri border.

 ‎किसानों ने सरकारी तंत्र को ‎विफल करने के ‎लिए अपनी तैयारी कर ली है। ‎‎दिल्ली कूच के आह्वान पर जहां भारी-भरकम बैरीकेड तोड़ने के ‎लिए मशीनों को साथ लेकर ‎किसान शंभू बॉडर पर पहुंचे हैं, वहीं ड्रोन को रोकने के ‎लिए ‎गुलेल व पतंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें ‎कि केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसानों के दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए। इसके तहत किसान कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे हैं।

बता दें एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे। इस दौरान एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं, उन्होंने पुलिस जवानों को संबोधित किया। ‎मिली जानकारी के अनुसार शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के मद्देनजर एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम और एसपीडी योगेश शर्मा के नेतृत्व में पटियाला पुलिस पहुंची है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को संबोधित किया। वहीं प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर गुलेल और पतंग लेकर पहुंचे हैं। ताकि वह उसकी सहायता से ड्रोन को भी गिरा सकें। इसके अलावा शूभू बॉर्डर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेडीकल सहायता व इमरजेंसी बेड की व्यवस्था की गई है।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like