इंदौर गोम्मटगिरी भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक वार्षिक महोत्सव 3 मार्च को ‌‌

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) संपूर्ण दिगंबर जैन समाज के लिए सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक, व सेवा हितार्थ कार्यों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक गोमटगिरि इंदौर में एक पहाड़ी के प्राकृतिक वातावरण के बीच स्थित है। गोमटगिरि जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पवित्र स्थान है। मंदिर में गोमटेश्वर भगवान श्री 1008 बाहुबली की 21 फीट की मूर्ति है जो श्रवणबेगोला की बाहुबली मूर्ति की प्रतिकृति है। गोमटगिरि की एक और आकर्षक विशेषता यह है कि इसमें 24 संगमरमर के मंदिर हैं, जिनमें से प्रत्येक जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों को समर्पित है। शांत वातावरण शांति और प्राकृतिक सुंदरता के अनूठे मिश्रण के साथ बैठने और आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य कर सकता है। गोमटगिरी के बारे में रोचक तथ्य यहां गौतम गणधर स्वामी से लेकर लगभग सभी प्राचीन और वर्तमान आचार्यों के पदचिह्न हैं।
मंदिर में त्रिकाल चौबीसी यानी तीनों कालों के तीर्थंकर की वेदी है। इस परिसर में एक सरस्वती परिसर है, जिसमें दुर्लभ ग्रंथों का संग्रह है, जिनका अध्ययन श्रावक गण और मुनिराज आदि करते हैं।
इसमें एक गेस्ट हाउस है सूर्योदय और सूर्यास्त के समय शहर की वास्तुकला और पैनोरमा विशेष रूप से सुंदर होते हैं।
मार्च के पहले-दूसरे रविवार को यहां वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। उसी परंपरा को निभाते हुए आगामी 3 मार्च 2024 रविवार को होने जा रहा है शताब्दी देशनाचार्य प. पू. आचार्य श्री 108 विशुद्धसागरजी ससंघ के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। समस्त समाजजन अपनी प्रभावी उपस्थिति से महोत्सव को गरिमा प्रदान कर पुण्य लाभ ले
आप इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित है…
: महोत्सव के मंगलमयी आयोजन :
प्रातः 8.30 बजे से : आचार्य श्री की दिव्य देशना
प्रातः 10.00 बजे से :
भगवान श्री बाहुबली का महामस्तकाभिषेक
निर्देशन: पंडित राकेशजी रत्नाकर
पं. श्री रतनलाल जी शास्त्री की गरिमा में उपस्थित के बीच महामहोत्सव मे प्रथम स्वर्ण कलश कर्ता पुण्यार्जक परिवार
श्रीमती प्रभाजी, मनीषजी (मोनू)-सपनाजी गोधा
एवं परिवार सुमति धाम (गोधा इस्टेट, गांधी नगर) इंदौर रहेंगे
विशेष : गोम्मटगिरि जाने-आने हेतु बड़ा गणपति से निःशुल्क वाहन सुविधा प्रातः 7.30 बजे से उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम पश्चात् वात्सत्य भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।
आयोजक :- भगवान बाहुबली दि. जैन टस्ट, गोम्मटगिरि, इंदौर
सहयोगी : गोम्मटेश मंडल, गोम्मटगिरि, इंदौर
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :- 9907521789, 9425057859, 8770628532

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like