इंदौर बुजुर्ग महिलाओं से भीख मंगवाने वाले व्यक्ति ने किया संस्था प्रवेश की टीम पर हमला
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )नंदा नगर साईं मंदिर से खबर आ रही थी कि कोई व्यक्ति बुजुर्ग महिलाओं को ई रिक्शा से छोड़कर जाता है और शाम को उनको और उनके भीख के पैसे लेकर चला जाता है। आज मंदिर के बाहर बैठी महिलाओं से जानकारी लेते समय उक्त व्यक्ति के द्वारा हंगामा कर संस्था प्रवेश की टीम के साथ मारपीट की और टीम के कैमरा व मोबाइल भी तोड़ दिया। तमाशा कर उन महिलाओं को भगाने में भी वह कामयाब रहा। साईं मंदिर के पुजारी को भी वह मारने दौड़ा यह कहते हुए कि तुमने ही इन्हें सूचना दी और भिखारीयों को पकड़वा रहे हो। आसपास की दुकानों और दर्शनार्थियों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माना और कलेक्टर सर, मुख्यमंत्री एवं सभी को अपशब्द कहता रहा। संस्था की टीम के महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट कर गालियों का इस्तेमाल कर अभद्र व्यवहार किया। वह थाने ले जाने तक धमकता रहा अभियान को बंद करने की धमकियां देता रहा इतना ही नहीं कई लोगों के उसके साथ शामिल होने के बारे में भी चिल्लाता रहा।
परदेसीपुरा थाना प्रभारी महोदय के सहयोग से पर्याप्त सबूतों के आधार पर कार्यवाही कर धारा 353, 294, 323, 506 के अंतर्गत FIR कराई गई।
भिक्षावृक्ति मुक्त इंदौर बनाने की दिशा में संस्था प्रवेश लगातार अनेकों विषम परिस्थितियों में भी दृढ़ निश्चयी होकर पूर्ण समर्पण के साथ लगातार डटकर काम कर रही है। पिछले तीन वर्षों में लगभग 70 से ज्यादा बार हमले का शिकार हो चुकी है।
मैं इंदौर की जनता से अनुरोध करती हूँ कि कई लोग इस अभियान को बंद कराने में लगे हुए हैं एवं अभियान बंद करने हेतु धमकाते हैं। अतः कहीं भी ऐसी स्थिति निर्मित होने पर टीम के सदस्यों का सहयोग करें एवं ऐसे अपराधियों को पकड़वाने में टीम का साथ दे।
यह अभियान आपका, हमारा, सबका है। इंदौर को भारत का पहला भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाएं।
NO भिक्षा – भिक्षा नहीं शिक्षा दे
✍🏻 रुपाली जैन
संस्था प्रवेश अध्यक्ष