पुलिस और समाज की दूरी खत्म करना पहली प्राथमिकता : एस.पी. अगम जैन

छतरपुर ! विगत शनिवार को दोपहर में नवागत एसपी अगम जैन ने अपना पदभार संभाल लिया है ।शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के आदेश द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया। जिसमें 2009 बैच के आईपीएस अमित सांघी पुलिस अधीक्षक छतरपुर का तबादला करते हुए उन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ मुख्यालय भोपाल भेजा गया है, जिनके स्थान पर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अगम जैन को छतरपुर जिला पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।
एस.पी. अगम जैन ने अपना पदभार संभालने उपरांत मीडिया को अपना पहला वक्तव्य देते हुए कहा कि पुलिस और समाज की दूरी खत्म करना पहली प्राथमिकता है, छतरपुर पुलिस ने बेहतर समन्वय बनायें रखा है जो यह प्रयास आगे भी जारी रखा जायेगा , उन्होंने अपराधों में लगाम लगाने की भी प्राथमिकता बताई ,समाज के लोग बेहिचक अपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को बतायें ताकि समय रहते घटित होने वाले अपराधों को नियंत्रित किया जा सके । बुंदेलखंड में बदले की भावना के मामलों में पुलिस की सह मिलने के सवाल पर कहा कि हरहाल में किसी भी बदले की भावना पर पुलिस का सहयोग नहीं मिल सकेगा । महिलाओं की सुरक्षा हरहाल में की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने की प्रथम प्राथमिकता होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like