नई दिल्ली में योगेन्द्र चंदोलिया लोकसमा प्रत्याशी भा.ज.पा. (उत्तरी पश्चिमी ) ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया

दिल्ली ! परम पूज्य गुरू श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज ने लोकसभा प्रत्याशी को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि “मेरे पास न नोट है न वोट है सिर्फ आशीर्वाद का सपोर्ट है” उन्होंने श्री चंदोलिया जी से कहा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान करें और शुद्ध शाकाहार एवं अहिंसा के आचरण का पालन करें, मुझे खुशी है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस बार उन कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है जो समाज का हित कर सकेंगे, देश का विकास कर पाएंगे, आज आप श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, लोधी रोड़, नई दिल्ली में भगवान का आशीर्वाद लेने एवं गुरूओं की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए आए हैं, मेरा आपको मंगल आशीर्वाद है कि आप स्वस्थ रहें, आपका भविष्य उज्ज्वल रहे और आप विजयी हों।
इस अवसर पर श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि जिन गुरूओं ने मुझे आज यहांपर बहुतसा आशीर्वाद प्रदान किया है मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं सदैव गुरूओं के पदचिन्हों, उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर, समाज एवं देश की सेवा करूंगा, ऐसा मैं आज यहांपर प्रण लेता हूं।
इस मौके पर श्री संजय जैन, सुश्री ममता जैन, श्री नवनीत जैन, सुश्री सलोनी जैन, सुश्री सुधा जैन, श्री बॉबी जैन, सुश्री स्वेता जैन, सुश्री करूणा जैन ने श्री चंदोलिया का सम्मान किया एवं साथ ही श्री पंकज जैन, समाज सेवी, दरियागंज, नई दिल्ली का भी सम्मान किया गया, जोकि श्री योगेन्द्र चंदोलिया जी को मुनि महाराज जी के पास लेकर आए और उन्हें गुरूजनों का आशीर्वाद दिलवाया ।
अन्त में लोधी रोड़ जैन समाज ने श्री चंदोलिया को धन्यवाद ज्ञापित किया और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली समाज के सभी पदाधिकारीगणों ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री शरदराज जैन कासलीवाल, महामंत्री, भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति, नई दिल्ली अपने समस्त सहभागीजनों के साथ यहांपर उपस्थित थे, उन्होंने उपस्थित अतिथिगण, प्रबुद्ध विद्वानों का सम्मान किया और परम गुरु भगवन प्रज्ञसागर जी मुनिराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like