विद्यासागर सोशल ग्रुप ने भजन संध्या में मूर्ति विराजित करने वालों का किया सम्मान

इंदौर! श्री मंगल नगर स्थित, लव कुश विद्या विहार स्कूल पर सोमवार, दिनांक 18 मार्च 2024 की रात्रि को एक बहुत ही शानदार सामूहिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन मूर्ति विराजमान कर्ता परिवारों के द्वारा रखा गया था। मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य क्रमशः इन्हें मिला है श्री संतोष – मीना जैन सर- श्री महावीर भगवान
श्री के एल जैन – शशि प्रभा जैन- श्री चंद्र प्रभु भगवान
श्री अजय जैन एडवोकेट- श्रीमती आभा जैन – श्री नेमीनाथ भगवान
श्री ओम प्रकाश जी एवं श्री डिंपल जी जैन- श्री नेमीनाथ भगवान विद्यासागर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि सौभाग्य से ये चारों ही दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विद्यासागर, इंदौर के सम्माननीय सदस्य हैं।
उक्त चारों प्रतिमाएं पूज्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में चल रहे छत्रपति नगर में होने वाले पंचकल्याणक में प्रतिष्ठित होगी। श्री संतोष जैन सर ने बताया कि इसके पश्चात ये सभी मूर्तियां कैलिफोर्निया सिटी स्थित निर्माणाधीन श्री नेमीनाथ जिनालय में विराजित की जाएगी।अति पुण्य शाली कार्य करने पर विद्यासागर सोशल ग्रुप के पदाधिकारीयों सतीश जैन(इला बैंक), सुनील जैन(एक्स), अरविंद जैन सर , राजेंद्र जैन (बीएसएनल), श्री पी सी जैन, अतुल जैन थाला वाले, राकेश जैन पंपु ,रमेश जैन, संतोष जैन (एमपीईबी), विजय जैन, जिनेंद्र जैन आदि के साथ ही श्री सुमत जैन डी.एस.पी. एवं श्रीमती सोनाली जैन डिप्टी कमिश्नर जीएसटी ने सभी का सम्मान पगड़ी, दुपट्टा , हार एवं श्री फल आदि भेंट कर किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like