उज्जयनि अभिनंदन ग्रंथ के संपादक मंडल की बैठक दिनांक 4 एवं 5 मई 2024 को तपोभूमि उज्जैन में

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) ‌‌ उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे पर बसा है। यह एक अत्यन्त प्राचीन शहर है। यह महान सम्राट विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी । उज्जैन को कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ हर 12 वर्ष पर सिंहस्थ महाकुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है। उज्जैन मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इन्दौर से 45 कि.मी. पर है। उज्जैन के प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयिनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मंदिरों की नगरी है। यहाँ कई तीर्थ स्थल है पौराणिक इतिहास की दृष्टि से देखा जाए तो उज्जैन जैन धर्म, समाज, संस्कार, संस्कृति, के लिए भी यह स्वर्णिम काल के रूप में पहचाना जाता है । हमारे आराध्य भगवान श्री 1008 महावीर स्वामीजी का समोशरण यहां आया था आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी की स्वप्नद्रष्टा महावीर तपो भूमि से कोई अपरिचित नहीं है आपकी प्रेरणा से उज्जयिनी अभिनन्दन ग्रंथ का प्रकाशन होने जा रहा है जिसमें…
खण्ड-01, जैन परम्परा
अध्याय-1 : आशीर्वचन, शुभकामनाएँ, संदेश
अध्याय-2 : प्राचीन दि. जैन ग्रंथों में उज्जयिनी
अध्याय-3 : प्राचीन श्वे. जैन ग्रंथों में उज्ययिनी
अध्याय- 4 : मालवांचल का जैन पुरातत्त्व
अध्याय-5 : मालवांचल के जैन मन्दिर
अध्याय-6 : तपोभूमि प्रणेता आ. श्री 108 प्रज्ञा सागर जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व
अध्याय-7 : महावीर तपोभूमि का इतिवृत्त (मैं तपोभूमि हूँ)
अध्याय-8 : तपो भूमि विषयक हमारे अनुभव (संस्मरण)
खण्ड-02, वैदिक परम्परा
अध्याय-1 : आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश
अध्याय-2 : वैदिक साहित्य में उज्जयिनी
अध्याय-3 : इतिहास एवं पुरातत्त्व में उज्जयिनी
अध्याय-4 : उज्जैन से सम्बद्ध प्रमुख राजवंश, नरेश एवं अन्य महापुरुष
अध्याय-5 : ज्योतिष शास्त्र में उज्जयिनी का महत्त्व
अध्याय-6 : वैदिक परम्परा के मन्दिर, आश्रम, मठ एवं घाट
अध्याय-7 : मालवांचल के पुस्तकालय, संग्रहालय एवं पाण्डुलिपि सम्पदा
अध्याय-8 : उज्जैन से सम्बद्ध प्रमुख व्यक्तित्व (20-21 वीं श.ई.)

सम्पादक मण्डल सम्पादकीय परामर्श मण्डल
प्रो. भाग चन्द्र जैन ‘भास्कर’, नागपुर,
प्रो. फूल‌चन्द्र जैन ‘प्रेमी’, वाराणसी,
प्रो. कमलेश कुमार जैन, वाराणसी,
प्राचार्य डॉ. शीतल चन्द्र जैन, जयपुर,
श्री सुरेश जैन (I.A.S.) भोपाल,
प्रो. नलिन के. शास्त्री, लाडनूँ

– प्रधान सम्पादक –
प्रो. अनुपम जैन ज्ञानछाया, डी-14 सुदामा नगर, इन्दौर 452009 94250-53822, 95898-83822 [email protected]

– प्रबंध सम्पादक –
डॉ. नीलम जैन एच 210 डेफोडिल्स, मगर पट्टा पुणे (महाराष्ट्र) 411013 89993 99481 [email protected]

– सम्पादक –
प्रो. नरेन्द्रकुमार जैन टीकमगढ़,
डॉ. संजीव सराफ सागर,
श्री नरेश पाठक ग्वालियर,
डॉ. सविता जैन रतलाम, -: सह सम्पादक : –
डॉ. आशीष जैन शाहगढ़,
डॉ. नरेन्द्र सिंह पंवार रतलाम,
डॉ. ब्रजेश रावत लखनऊ,
डॉ. नवनीत जैन भोपाल,
डॉ. सुनील जैन ‘संचय’ ललितपुर,
डॉ. रमन सोलंकी उज्जैन, पं. विनोदकुमार जैन रजवास,
डॉ. धुवेन्द्र सिंह जोधा उज्जैन ‌, डॉ. पंकज जैन इन्दौर, डॉ. सुरेखा मिश्रा इन्दौर आदि संपादक मंडल की आगामी 4 एवं 5 मई 2024 को श्री 1008 महावीर तपो भूमि उज्जैन में बैठक रखी गई है ।
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें संयोजक :- अनिल कासलीवाल
विधान,  443, सेठी नगर, उज्जैन (म.प्र.) 456010
मो.: 8120544443, 9425023858 [email protected]

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like