जयपुर में अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ रहने वालों को मात्र ₹10 में भोजन की व्यवस्था

राजस्थान ! जयपुर के 10 हॉस्पिटल में जैन समाज का कोई भी व्यक्ति भर्ती होता है और उसके साथ कितने भी व्यक्ति आये है उनके लिये जैन रसोई द्वारा शुद्ध सात्विक भोजन (2 सब्जी, दाल, चावल, चपाती) की व्यवस्था सिर्फ 10 रुपये में की गई है।

ने वाले समय मे जयपुर के सभी हॉस्पिटल्स मे व्यवस्था की कोशिश की जायेगी।

जयपुर निम्न 10 हॉस्पिटल में जैन रसोई की सेवा चालू की गई है

1. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल

2. जयपुरिया हॉस्पिटल

3. राजस्थान हॉस्पिटल

4. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल

5. CK बिरला हॉस्पिटल

6. EHCC हॉस्पिटल

7. महात्मा गांधी हॉस्पिटल

8. RUHS हॉस्पिटल

9. जीवन रेखा हॉस्पिटल

10. नारायणाय हॉस्पिटल

जैन रसोई से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिये जैन रसोई के मोबाईल न. 6377145619 पर सम्पर्क करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like