12 मई से पश्चिम बंगाल में भगवान महावीर 2550वा निर्वाण महोत्सव रथ प्रवर्तन
बंगाल ! बड़े हर्ष का प्रसंग है कि 50 वर्ष पूर्व समग्र जैन समाज ने भारत देश में भगवान महावीर स्वामी का 2500 वॉ निर्वाण महोत्सव भारत एवं समस्त राज्यों की सरकारों के पूर्ण सहयोग से मनाया था। जिसमें जिनशासन व जैन धर्म की बहुत प्रभावना हुई थी और एकता का शंखनाद हुआ था। उसी से 50 वर्ष बाद पुनः यह अवसर हम सभी को एकता का परिचय देने के लिए आ रहा है। अतः वर्ष 2023-2024 हर दृष्टि से भावना समर्पण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सभी के सहयोग से होने वाला है।श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज की प्रेरणा से हमारे आराध्य श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में पावापुरी अहिंसा रथयात्रा भगवान श्री 1008 महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (रजि.) द्वारा पूरे भारत में यह भ्रमण कर रहा है बड़ा सौभाग्य का विषय है कि पश्चिम बंगाल में भी रथयात्रा महोत्सव मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में भव्य शुभारंभ दिनांक:-12 मई 2024 से 17 मई 2024
मालदा :-12 मई 2024
धुलियान और पाकुड़ :-13 मई 2024
औरंगाबाद और मिर्जापुर :-14 मई 2024
जंगीपुर और सामंतीनगर :- 15 मई 2024
लालगोला और जियागंज :-16मई 2024
बरहमपुर :- 17 मई 2024 तय सीमा में या आवश्यकता अनुरूप समय अनुसार रथ भ्रमण करेगा। जिस में क्षेत्रीय जैन समाज अपना सहयोग देंगे पूर्वांचल एवं पश्चिम बंगाल रथ प्रवर्तन समिति
राजकुमार सेठी अध्यक्ष – पूर्वांचल समिति, साहिल झाँझरी – राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री एवं महामंत्रीः पश्चिम बंगाल समिति
दिनेश जैन गंगवाल – अध्यक्ष पश्चिम बंगाल समिति, रोशन सेठी कोषाध्यक्ष – पश्चिम बंगाल समिति
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (रजि.)
गजराज जैन गंगवाल, अध्यक्ष
सत्यभूषण जैन, मुख्य संयोजक
डॉ. दीपक जैन, महामंत्री
नरेश जैन, कोषाध्यक्ष
संपर्क सूत्र :- साहिल झाँझरी : 9046219324, पंडित अंकित जैन : 8882541753