जयपुर में अनेकों हुनर लिए 1 जून से सबसे बड़ा समर कैंप

जयपुर ! जैन समाज के लिए खुशखबरी होने जा रहा है जयपुर जैन समाज मे पुनः बच्चों के लिए सबसे बड़े समर कैम्प का आगाज़, ये ऐसा कैम्प होगा जो फिर से इतिहास रचेगा। इस समर कैम्प के समापन पर जयपुर जैन समाज के बच्चें करेंगे “समाधिस्थ संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का गुणानुवाद “ARL Present’s पहल-थियेटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप सीज़न-2”
क्या आप चाहते है कि आपके बच्चे खेल खेल में समाधिस्थ संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के जीवन, त्याग, तपस्या को समझे। क्या आप चाहते है कि आपके बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा समाज के सामने आए या उनकी प्रतिभा को अनुभवी प्रशिक्षिकों के माध्यम से निखारा जाए।
यदि आप चाहते है कि आपके बच्चों के अन्दर छिपी उनकी अपनी काल्पनिक दुनिया आपके सामने आ सके तो आइये हम से जुड़िये हम ले कर आ रहे है आपके बच्चों के लिए हुनर का मंच जिसमे आपके बच्चे खेल-खेल में करेंगे अपना सर्वांगीण विकास और अपनी मीठी सी आवाज़ में धाराप्रवाह बोलेंगे संवाद।
अरिहन्त नाट्य संस्था के बैनर तले 1 जून से 25 जून तक प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा जयपुर जैन समाज के बच्चों के लिए सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास “ARL पहल-थियेटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप सीज़न-2” का आयोजन जिसमे आपके बच्चों की प्रतिभा को तराशकर महावीर स्कूल में किया जाएगा भव्य समापन कार्यक्रम। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग व आर्ट एण्ड क्राफ्ट की एक्ज़ीबिशन जवाहर कला केंद्र की आर्ट गैलरी में लगाई जाएगी।
ये मंच होगा सिर्फ़ ओर सिर्फ़ हुनर का जिसमे जयपुर जैन समाज के लगभग 1000 बच्चें दिखाएंगे अपना हुनर।
यदि आप चाहते है कि इस मंच पर आपके बच्चे भी शामिल हो तो आज ही आपके नज़दीकी सेंटर पर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराये।
एक महीने की सिर्फ़ 1,000 रुपये सहयोग राशि हमने निर्धारित कि है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25मई है। याद रखिये कहीं ये मौका निकल ना जाये फिर ये मौका आपके बच्चों को मिलेगा अगले साल
निम्न स्थानों पर आप अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते है:-
1. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, चन्द्रप्रभ जी, दुर्गापुरा
2. श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट, मानसरोवर
3. श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, जय जवान कॉलोनी
4. अनुप्रिया बुटिक, 80 फिट रोड़, महेश नगर
5. श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 10, मालवीय नगर
6. श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कीर्ति नगर
7. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, ठोलियान, सांगानेर

रजिस्ट्रेशन हेतु आप निम्न संयोजकों से संपर्क कर सकते है

श्रीमती चन्दा जी सेठी, दुर्गापुरा  – 9351533650
श्रीमती रेणु जी पांड्या,दुर्गापुरा  – 9950375057
श्रीमती सुनीता जी पांड्या, दुर्गापुरा  – 9460278562
श्रीमती रिंकू जी जैन,दुर्गापुरा  – 9079956864
श्रीमती छवि जी जैन,दुर्गापुरा  – 9413488906
श्रीमती भंवरी देवी जैन,थड़ी मार्केट  – 9314551550
श्रीमती मीना देवी जैन,थड़ी मार्केट  – 9252923613
श्रीमती स्पृहा जी जैन,महेश नगर  – 7976852477
श्रीमती सुलेखा जी शाह,जय जवान कॉलोनी  – 9829309356
श्रीमती मृदुला जी पाटनी,जय जवान कॉलोनी  – 9928964641
विमलेश जी राणा,सेक्टर 10,मालवीय नगर  – 8385043694
श्रीमती कल्पना जी बैद,सेक्टर 10,मालवीय नगर  – 9352998335
श्रीमती अंजना जी जैन,सांगानेर  – 9413742981

मुख्य प्रायोजक – समाज श्रेष्ठी श्री नन्द किशोर जी, प्रमोद जी पहाड़िया ARL Infratech Ltd.
मुख्य समन्वयक – श्रीमति शीला जी डोडिया
समन्वयक – डॉ. वन्दना जी जैन, श्रीमती शालिनी जी बाकलीवाल

आयोजक – अजय जैन मोहनबाड़ी
अरिहन्त नाट्य संस्था,जयपुर

दिनांक:- 1 जून से 25 जून
समय:- प्रातः 8 बजे से 11 बजे
स्थान:- आपका नज़दीकी सेंटर

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
      7615060671

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like