27 मई को ललितपुर में अ. भा. दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन
जयपुर ! (देवपुरी वंदना) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत्परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 27 मई को ललितपुर में डा. वीरसागर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। अधिवेशन में विद्वत्परिषद के ट्रस्टी गण, राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रादेशिक कार्यकारिणी के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। स्मरण रहे कि विद्वत्परिषद् की ओर से इस वर्ष को तत्त्वार्थसूत्र वर्ष घोषित किया गया है। इस उपलक्ष्य में देश भर में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। समाज में इन प्रतियोगिताओं को लेकर बड़ा उत्साह है। अभी तक तीन हजार की संख्या में क्विज प्रतियोगिता की निर्देशिका उपलब्ध कराई जा चुकी है। विद्वत्परिषद् के महामंत्री डा. अखिल बंसल ने बताया कि अनेक स्थानों पर तत्त्वार्थसूत्र गोष्ठियों के आयोजन विद्वत्परिषद के तत्वावधान में हो चुके हैं अब 1 जून को ललितपुर में भी तत्त्वार्थसूत्र गोष्ठी आयोजित है।
प्रतियोगिताओं को सफल बनाने अध्यक्ष – डा. वीरसागर, कार्याध्यक्ष – डा.शांतिकुमार पाटिल, महामंत्री – डा.अखिल बंसल, शिक्षा मंत्री – डा.प्रवीणकुमार जैन, संगठन मंत्री – डा.अरविन्द कुमार जैन, कोषाध्यक्ष – पण्डित पीयूष जी शास्त्री के साथ पण्डित गौरव उखलकर, पण्डित मंथन गाला, पण्डित अमन शास्त्री, पण्डित अनेकान्त शास्त्री आदि की टीम प्राणपण से जुटकर कार्यरत है।
इसके पुरस्कार वितरण के समारोह को भव्यता प्रदान करने सभी कटि बद्ध हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें:- अखिल बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री 9929655786