मुरैना में चातुर्मास हेतु युगल मुनिराजों को श्रीफल भेंट
मुरैना ! युगल मुनिराजों को मुरैना नगर में चातुर्मास करने हेतु जैन समाज द्वारा श्रीफल अर्पित किया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर कमेटी के मंत्री विनोद जैन (तार वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 शिवानंद जी महाराज एवम मुनिश्री 108 प्रश्मानन्द जी महाराज श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में विराजमान हैं। रविवार को मुरेना जैन समाज के सैकड़ों साधर्मी बंधुओं ने सोनागिर जी पहुंचकर युगल मुनि राजों को 2024 में मुरैना नगर में चातुर्मास करने हेतु श्रीफल अर्पित किया। सभी बंधुओं ने मुनराजों से निवेदन किया कि हे गुरुदेव आपके हमारे नगर में चातुर्मास करने से काफी धर्म प्रभावना होगी। आपके प्रवचनों से नगर के जैन अजैन सभी बंधु लाभान्वित होंगे। पूज्य युगल मुनिराजों ने मुरेना समाज के निवेदन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है, न ही कोई आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी भावना अच्छी है, प्रयास करते रहिए। हो सकता है कि आपकी इच्छा पूर्ति हो जाएं।
श्रीफल भेट करने वालों में विनोद जैन मंत्री, प्रदीप जैन उपाध्यक्ष, विजय जैन पूर्व मंत्री, नितिन जैन पूर्व उपमंत्री, शैलेश जैन शैलू, अजय जैन बल्लू, चंद्रप्रकाश जैन, धर्मेंद्र जैन, शशांक जैन, मुकेश जैन सहित अनेकों गणमान्य साधर्मी बंधु उपस्थित थे।
~ मनोज जैन ✍🏻